क्रिकेट नहीं 'कौन बनेगा करोड़पति' खेलने उतरेगी पाकिस्तान की टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट नहीं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ खेलने उतरेगी पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान भारत को हराता है तो टीम को मिलेगी मोटी रकम।

Pakistan Cricket Team. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
Pakistan Cricket Team. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

कल की तारीख का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जहां पाकिस्तान के सामने टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की चुनौती होगी। वहीं, इस मैच को लेकर अब तक अलग-अलग दावे हुए हैं और कुछ दिलचस्प रिपोर्ट भी सामने आई है। ऐसी ही एक रिपोर्ट अब पाकिस्तान टीम को लेकर आई है, जो अब इस अहम मैच से पहले जमकर वायरल भी हो रही है।

पाक टीम के पास पैसा ही पैसा होगा!

क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के मैच की एक अलग ही अहमियत है, वहीं टी-20 वर्ल्ड में भी पाकिस्तान भारत से नहीं जीत पाया है। ऐसे में अब इस टीम से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें बहुत बड़ा दावा करते हुए बताया गया है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो पाक टीम को पैसों के मामले में बड़ा बोनस मिलेगा।

*पाकिस्तान भारत को हराता है, तो बाबर की टीम को मैच फीस में 50 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी।
*केंद्रीय अनुबंधों के अनुसार ये वृद्धि लगभग 1,70,000 (पाकिस्तानी रकम) के आसपास होगी।
*साथ ही पाक अगर इंग्लैंड को हराएगी, तो टीम को ऐसी ही वेतन वृद्धि मिलेगी।
*अभी की मैच फीस 338,250 (पाकिस्तानी रकम) है, भारत के खिलाफ जीतने पर ये 500,000 हो जाएगी।

क्या सच में होगा पाकिस्तान टीम को यूएई की पिचों का फायदा?

पाक टीम के कप्तान बाबर सहित कई पूर्व खिलाड़ी एक ही धुन में बात कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो यूएई में कई सालों से खेल रहे हैं, जिससे उनकी टीम को इस टी-20 वर्ल्ड कप में फायदा होगा। वहीं, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जो ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं, वो भी यूएई में खेलने के आदी हो चुके हैं और खिलाड़ियों ने 2 साल यूएई में ही IPL खेला है। ऐसे में देखना होगी कि 24 अक्टूबर मे कौन जीत की कहानी लिखेगा।

close whatsapp