20 साल में पहले पहली मैच त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने की बड़ी घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

20 साल में पहले पहली मैच त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने की बड़ी घोषणा

पाकिस्तान ने आखिरी बार अक्टूबर 2004 में किसी त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी की थी।

PCB (Image Credit- Twitter)
PCB (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) करीब 20 साल बाद अपनी सरजमीं पर किसी त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करने जा रहा है। बता दें कि इसको लेकर पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के चेयरमैन लाॅसन लैडो और न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के चेयनमैन रोजर टोस के साथ आज 15 मार्च को मीटिंग की है।

हालांकि, सब कुछ ठीक रहा तो तीनों क्रिकेट बोर्ड के आपसी सहयोग के बाद फरवरी 2025 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला सीरीज देखने को मिल सकती है। बता दें कि यह सीरीज पाकिस्तान की चैंपियंस ट्राॅफी 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आखिरी बार अक्टूबर 2004 में पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला देखने को मिली थी। दूसरी ओर, इस प्रस्तावित ट्राई सीरीज को लेकर पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा-

पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला एक रोमांचक कार्यक्रम होने जा रहा है। पाकिस्तान इस तरह के टूर्नामेंट का एक लंबे समय के बाद मेजबानी करेगा। मैं त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए सहमत होने के लिए NZC और CSA के प्रमुखों को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीसीबी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए भी उत्सुक है, जिसमें पाकिस्तान के लिए अपनी धरती पर शीर्ष आठ वनडे टीमों की मेजबानी करना बहुत खुशी की बात होगी।

चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

बता दें कि भले ही पाकिस्तान के बाद चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के मेजबानी अधिकार हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान पहुंचकर टूर्नामेंट खेलने के बहुत ही कम उम्मीद है। साथ ही इस बात की भी पूरी संभावना है कि एशिया कप 2023 की तरह एक बार हाईब्रिड माॅडल में ही भारत के मैच किसी और देश में होते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp