सौरव गांगुली की तुलना इमाम-उल-हक से करना भारी पड़ गया पाकिस्तानी पत्रकार को, Netizens ने की जमकर आलोचना
इमाम-उल-हक की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन उनकी तुलना सौरव गांगुली से करना बिल्कुल भी सही बात नहीं है।
अद्यतन - Jul 23, 2024 9:12 pm

हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पाकिस्तान के शानदार सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक की तस्वीर को साझा किया और साथ ही उन्होंने तमाम क्रिकेट फैंस से पूछा कि इन दोनों बल्लेबाजों में कौन बेहतर है? इस पर नेटीजन ने पाकिस्तानी पत्रकार की जमकर आलोचना की है और उन्हें फटकार लगाई है।
बता दें, सौरव गांगुली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और ऐसे कई रिकॉर्ड्स है जो उन्होंने बनाए हैं और तोड़े हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। यही नहीं ऐसे कई खिलाड़ी है जो गांगुली को अपना आदर्श मानते हैं।
इमाम-उल-हक की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन उनकी तुलना सौरव गांगुली से करना बिल्कुल भी सही बात नहीं है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सौरव गांगुली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया गया है जबकि इमाम-उल-हक अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं।
यह रहा फरीद खान का ट्वीट:
Sourav Ganguly or Imam Ul Haq? Who's the better player? Tell me honestly 🇮🇳🇵🇰🙏🏽 pic.twitter.com/gLY1B0qwCW
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 20, 2024
Dada ke aage imam kya Hain
— 🦋⁂༄Ķѕʰ𝔦ρ®ẳ༄⁂🦋 (@Kshipra__) July 20, 2024
The most pathetic question I have ever come across…
— Jabbar Chaudhary (@Jabbar_Ch_) July 20, 2024
सौरव गांगुली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 424 मैच खेले हैं और 18575 रन बनाए। वहीं इमाम-उल-हक के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अनुभव नहीं है जितना सौरव गांगुली के पास है। साथ ही सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इमाम-उल-हक की बात की जाए तो उन्हें पिछले काफी समय से पाकिस्तान टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है।
हालांकि तमाम पाकिस्तानी फैंस उन्हें एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहेंगे। इमाम-उल-हक भी यही चाहेंगे कि अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तानी टीम में उनकी वापसी हो। फिलहाल फरीद खान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।