सौरव गांगुली की तुलना इमाम-उल-हक से करना भारी पड़ गया पाकिस्तानी पत्रकार को, Netizens ने की जमकर आलोचना - क्रिकट्रैकर हिंदी

सौरव गांगुली की तुलना इमाम-उल-हक से करना भारी पड़ गया पाकिस्तानी पत्रकार को, Netizens ने की जमकर आलोचना

इमाम-उल-हक की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन उनकी तुलना सौरव गांगुली से करना बिल्कुल भी सही बात नहीं है।

Sourav Ganguly and Imam Ul Haq (Pic Source-X)
Sourav Ganguly and Imam Ul Haq (Pic Source-X)

हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और पाकिस्तान के शानदार सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक की तस्वीर को साझा किया और साथ ही उन्होंने तमाम क्रिकेट फैंस से पूछा कि इन दोनों बल्लेबाजों में कौन बेहतर है? इस पर नेटीजन ने पाकिस्तानी पत्रकार की जमकर आलोचना की है और उन्हें फटकार लगाई है।

बता दें, सौरव गांगुली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और ऐसे कई रिकॉर्ड्स है जो उन्होंने बनाए हैं और तोड़े हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। यही नहीं ऐसे कई खिलाड़ी है जो गांगुली को अपना आदर्श मानते हैं।

इमाम-उल-हक की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है लेकिन उनकी तुलना सौरव गांगुली से करना बिल्कुल भी सही बात नहीं है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सौरव गांगुली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया गया है जबकि इमाम-उल-हक अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं।

यह रहा फरीद खान का ट्वीट:

सौरव गांगुली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 424 मैच खेले हैं और 18575 रन बनाए। वहीं इमाम-उल-हक के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अनुभव नहीं है जितना सौरव गांगुली के पास है। साथ ही सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इमाम-उल-हक की बात की जाए तो उन्हें पिछले काफी समय से पाकिस्तान टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है।

हालांकि तमाम पाकिस्तानी फैंस उन्हें एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहेंगे। इमाम-उल-हक भी यही चाहेंगे कि अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तानी टीम में उनकी वापसी हो। फिलहाल फरीद खान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?