पाकिस्तानी पत्रकार ने पढ़ाया शिखर धवन को कानून का पाठ - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तानी पत्रकार ने पढ़ाया शिखर धवन को कानून का पाठ

Zainab Abbas & Shikhar Dhawan
Zainab Abbas & Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है लेकिन दक्षिण अफ्रीका जाने के दौरान भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन को फ्लाइट में एक परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसका गुस्सा शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उतारा लेकिन उनका दाव उल्टा पड़ गया. धवन के गुस्से पर एक पाकिस्तानी एंकर ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर एयरलाइंस के नियम कानून का पाठ पढ़ाया और अंत में शिखर धवन को उसका जवाब भी देना पड़ गया.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान धवन के साथ यह घटना दुबई एयरपोर्ट पर घटी जिसका गुस्सा धवन ने अमीरात एयरलाइंस पर ट्विटर के जरिए उतारा. दरअसल शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए केपटाउन पहुंच चुके थे. मगर साथ में सफर कर रही उनकी पत्नी और बेटे को दुबई एयरपोर्ट पर कनेक्टिंग फ्लाइट में बैठने से रोक दिया गया. दस्तावेज पूरे नहीं होने की वजह से शिखर धवन के परिवार को उनके साथ दक्षिण अफ्रीका नहीं जाने दिया गया.

वही इस घटना के बाद शिखर धवन ने अपने ट्विटर के जरिए अमीरात एयरलाइंस पर गुस्सा उतारते हुए लिखा. कि दुबई में उनसे उनके बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट मांगा गया और दस्तावेज पूरे नहीं होने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. जिसकी वजह से उन्हें अकेले दक्षिण अफ्रीका आना पड़ा और धवन ने अमीरात एयरलाइंस के रवैया को अनप्रोफेशनल बताया.

लेकिन शिखर धवन के ट्वीट पर पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है. अमीरात एयरलाइन्स का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. की सोचिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में हो रही चाइल्ड ट्रैफिकिंग के कारण बर्थ सर्टिफिकेट बहुत ही जरूरी है एयरलाइंस को सबूत चाहिए होता है कि आप बच्चों के पेरेंट्स है या नहीं. और पासपोर्ट इस नियम को साबित नहीं करता अजीब नियम है लेकिन ये सच है.

वहीं शिखर धवन ने भी पाकिस्तानी एंकर के बातों पर सहमति जताते हुए ट्वीट किया. ‘मैं आपकी बातों से सहमत हूं लेकिन यह जानकारी मुंबई में ही मिल जानी चाहिए थी ताकि मैं सारे दस्तावेज इकट्ठा कर कर अपने परिवार के साथ सफर कर सकूं’. और धवन के ट्वीट के बाद पाकिस्तानी एंकर ने भी धवन की बात पर सहमति जताई और लिखा हां मुझे लगता है. इसकी जानकारी प्रस्थान के पहले ही दे देनी चाहिए थी नाकि दुबई एयरपोर्ट पर.

close whatsapp