इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा टेस्ट: कराची स्टेडियम में खाली दिखे स्टैंड्स तो पाक पत्रकार ने उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा टेस्ट: कराची स्टेडियम में खाली दिखे स्टैंड्स तो पाक पत्रकार ने उठाए सवाल

कराची टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 304 रन बनाए हैं। 

Pakistan vs England, 3rd Test (Image Credit- Twitter)
Pakistan vs England, 3rd Test (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है और 17 से 21 से दिसंबर के बीच दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच कराची के ऐतिहासिक नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं अगर पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में अपनी लाज बचानी है तो इस टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बता दें कि टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।

वहीं इस टेस्ट मैच के बारे में बात करें तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अब्दुल्ला शफीक सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शान मसूद और अजहर अली ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में टीम ने तेजी से रन बनाना शुरू किया।

बता दें कि बाबर आजम शतक से चूक गए और 78 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं शान मसूद ने 30 और अजहर अली ने 45 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आघा सलमान के 56 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो युवा रेहान अहमद को 2 विकेट मिले। इसके अलावा ओली रोबिंनसन, मार्क वुड और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान में कम हो रहा क्रिकेट का क्रेज- सैज सादिक

हालांकि मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की संख्या ने काफी निराश किया। मैच के दौरान नेशनल स्टेडियम के ज्यादातर स्टेडियम स्टैंड खाली दिखाई दिए। तो वहीं इस बात को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान के फेमस जर्नलिस्ट सैज सादिक (Saj Sadiq) ने बड़ा सवाल उठाया है।

बता दें कि सादिक ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इंग्लैंड पहली बार 22 सालों में कराची में टेस्ट मैच खेल रही है, लेकिन अभी भी स्टैंड में काफी सीटें खाली पड़ी हुई हैं। इसे देख कर ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में टेस्ट क्रिकेट अपना क्रेज खोता जा रहा है।

close whatsapp