जो कुछ भी बोर्ड में बदलाव हो रहे हैं उसका पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है: शाह खावर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जो कुछ भी बोर्ड में बदलाव हो रहे हैं उसका पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है: शाह खावर

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है।

Shah Khawar (Pic Source-Twitter)
Shah Khawar (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष शाह खावर ने हाल ही में यह बयान दिया है कि बोर्ड में लगातार हो रहे बदलाव का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है। शाह खावर ने 26 जनवरी को लाहौर में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बाकी महत्वपूर्ण चीजों की वजह से हो सकता है लेकिन पीसीबी की अध्यक्षता में बदलाव इसका कारण बिल्कुल भी नहीं है।

बता दें, पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम नॉकआउट में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। यही नहीं हाल ही में पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करने पड़ा। पाकिस्तान टीम तीनों ही प्रारूपों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है।

शाह खावर ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि पिछले 1 साल में बोर्ड में जो भी बदलाव हुए हैं उससे टीम को कोई भी बदलाव हुआ होगा। यह एक छोटा कारण हो सकता है लेकिन पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन में इसका बड़ा हाथ नहीं है। जो आदेश सभी लोगों का होता है उसी के तहत निर्णय लिया जाता है।

यह गलत धारणा है कि सरकार या मंत्रालय क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है या फैसला ले रहा है। बोर्ड के मुख्य लोग फैसला लेते हैं और उसके बाद ही नया अध्यक्ष यह पद संभालता है।’

मोहम्मद हफीज से मेरी मुलाकात हुई थी: शाह खावर

शाह खावर ने आगे कहा कि, ‘हम यही चाहते हैं कि पैसों से संबंधित खिलाड़ियों को कोई भी परेशानी ना हो और हम इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। केंद्रीय अनुबंध पर भी हमारी लगातार बातचीत हो रही है और यह राष्ट्रीय टीम के लिए पहली महत्वता होनी चाहिए।

मोहम्मद हफीज बोर्ड के ऑफिस में थे और उन्होंने मुझसे मुलाकात की। मेरे साथ वहाब रियाज और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सलमान नासिर भी थे। उन्होंने बोर्ड से कुछ बकाए के बारे में भी बात की थी। उनका एक महीने का अनुबंध था वो 15 दिसंबर को समाप्त हो गया।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए