एशिया कप 2023 के बीच पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को किया हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 के बीच पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को किया हैरान

सोहेल खान ने पाकिस्तान टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

(Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, सोहेल खान ने पाकिस्तान टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Sui Southern Gas Corporation (SSGC) की ओर से 2007-08 कायद-ए-आजम ट्रॉफी सीजन में सोहेल खान ने पहले 9 मुकाबलों में 65 विकेट झटके थे। उन्होंने आठ बार पांच विकेट हॉल लिया। उनके इस प्रदर्शन की वजह से सोहेल खान ने जनवरी 2008 में जिंबॉब्वे के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

सोहेल खान ने राशिद लतीफ क्रिकेट अकादमी में अपनी गेंदबाजी को और भी बेहतर किया था। बता दें, सोहेल खान ने पाकिस्तान की ओर से 13 वनडे मुकाबलों में 31.42 के औसत से 19 विकेट हासिल किए थे। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 5 टी-20 मुकाबले में 24.6 के औसत से 5 विकेट अपने नाम किए।

टेस्ट क्रिकेट में उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा था। उन्होंने इस प्रारूप में 2009 में कराची में अपना डेब्यू किया लेकिन उस मैच में उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। सोहेल खान ने कुल 9 टेस्ट मैचों में 41.67 के औसत से 27 विकेट हासिल किए। 2015 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया था और तमाम लोगों ने उनकी इस गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की थी।

सोहेल खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर संन्यास की घोषणा की

सोहेल खान ने फर्स्ट क्लास प्रारूप में कुल 516 विकेट झटके थे जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 167 विकेट हासिल किए। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 130 मुकाबले में 158 विकेट झटके हैं।

सोहेल खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के संन्यास की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘मैंने अपने करीबी लोगों से बात करने के बाद यह फैसला लिया है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मेरे परिवार, कोच, टीम के साथी, फैन, मैंटोर और उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं घरेलू लिमिटेड क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा।’

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी