हार्दिक की मिस फील्डिंग पर नुवान तुषारा ने ऐसे घूरा की डर गए पांडया, Video डिलीट होने से पहले देख लें ये मंजर

हार्दिक की मिस फील्डिंग पर नुवान तुषारा ने ऐसे घूरा की डर गए पांड्या, Video डिलीट होने से पहले देख लें ये मंजर

हार्दिक पांडया की खराब फील्डिंग के कारण नुवान तुषारा ने उन्हें घूरा।

Nuwan Thusara (Photo Source X)
Nuwan Thusara (Photo Source X)

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Highlights: राजस्थान के खिलाफ मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी करते हुए टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं रही। आसान कैच के साथ-साथ मुंबई के खिलाड़ी आसान गेंदों को रोकने में भी नाकाम हो रहे थे। इस बीच, कप्तान हार्दिक पांड्या भी नए खिलाड़ी नुवान तुषारा की गेंद को रोकने में नाकाम रहे और खराब फील्डिंग के कारण राजस्थान को चार रन मिले। इस पर नुवान तुषारा का रिएक्शन देखने लायक था, ऐसा लग रहा था नुवान पांड्या पर बेहद गुस्से में थे।

29 वर्षीय श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने मुंबई के लिए सोमवर को आईपीएल डेब्यू किया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें डेब्यू कैप दी। लसिथ मलिंग जैसा स्लिंगिंग एक्शन रखने वाले नुवान ने 3 ओवर में 28 रन दिए। नुवान का पहला ओवर अच्छा गया, उन्होंने बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने का एक भी मौका नहीं दिया। लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले सके। बीच में एक वाकया ऐसा भी हुआ जब वह कप्तान पांड्या से नाखुश दिखे।

डेब्यूटेंट तुषारा मैच का छठा ओवर डाल रहे थे, ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को स्ट्राइक मिली। यशस्वी ने उनकी गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला और मिड-ऑफ के बीच एक खूबसूरत ड्राइव लगाई। पांड्या गेंद को आसानी से रोक सकते थे, लेकिन डाइव लगाने के बाद भी वह गेंद को नहीं रोक सके। गेंद बाउंड्री के पार चली गई और चौका दिया गया। ये देख तुषारा के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी टोपी लगाई और गेंद की ओर देखते हुए चले गए। दूसरी ओर हार्दिक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चेहरे पर मुस्कान के साथ बने रहे।

देखें वीडियो 

 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। तिलक और नेहल ने 99 रनों की साझेदारी की। नेहल 49 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तिलक वर्मा ने अर्धशतक बनाया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल के नाबाद शतक की बदौलत एक विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। इस मैच में देखा गया कि राजस्थान ने मुंबई इंडियंस पर दबाव बनाए रखा।

close whatsapp