आकाश चोपड़ा ने धोनी को दिया हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी का श्रेय, कहा- उन्होंने सब कुछ MSD से सीखा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा ने धोनी को दिया हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी का श्रेय, कहा- उन्होंने सब कुछ MSD से सीखा है

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वह (हार्दिक पांड्या) कहते हैं कि उन्होंने धोनी से सीखा है कि शांत कैसे रहना है।

Dhoni , Aakash Chopra And Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)
Dhoni , Aakash Chopra And Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। साथ ही यह सीजन इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने भले ही रन ज्यादा नहीं बनाए लेकिन उन्होंने पूरे सीजन काफी अच्छी कप्तानी की, जिसकी बदलौत GT फाइनल में अपनी जगह बना सकी।

हालांकि वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया। दरअसल उनका कहना है कि हार्दिक पांड्या ने धोनी से मैच के दौरान शांत रहना सीखा है। धोनी की तरह वह भी मैच के दौरान शांत रहते हैं।

दरअसल अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, हार्दिक पांड्या की कप्तानी, दरअसल काम बिना कप्तानी के नहीं हो सकता था। वह शांति, आत्मविश्वास और यकीन लाता है। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तुलना धोनी से की।

हार्दिक ने धोनी से सीखा है कि शांत कैसे रहना है- आकाश चोपड़ा 

बता दें आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वह (हार्दिक पांड्या) कहते हैं कि उन्होंने धोनी से सीखा है कि शांत कैसे रहना है। अन्यथा वह काफी अग्रेसिव खिलाड़ी हैं। लेकिन शांति और अग्रेसिव एक साथ नहीं चलती। दरअसल आप धोनी को शांत देखेंगे वह अग्रेसिव नजर नहीं आते हैं। वह बहुत ही समझदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर आप विराट कोहली को देखेंगे तो वह काफी अग्रेसिव हैं, वह भी शांत नहीं रहते, वह काफी आक्रामक हैं।

लेकिन हार्दिक अब इस संतुलन को बनाए रख रहे हैं। बता दें आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 15 पारियों में 136.75 की स्ट्राइक रेट से 346 रन है। जिसमें दो अर्धशतक भी लगाए। लेकिन गेंदबाजी के मामले में उनके लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 11 पारियों में मात्र 3 विकेट चटकाए।

close whatsapp