IND vs ENG पारस महाम्ब्रे जसप्रीत बुमराह

IND vs ENG: “बुमराह एक स्पेशल गेंदबाज है और हमने देखा है कि वह क्या कर सकता है”- पारस महाम्ब्रे

हैदराबाद टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर बुमराह ने लिए छह विकेट।

Jasprit Bumrah & Paras Mhambrey (Photo Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah & Paras Mhambrey (Photo Source: Getty Images)

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने ओली पोप के शानदार शतक के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में तीसरे दिन अपने प्रभावशाली प्रयास के बाद मेजबान टीम को आगे रखने के लिए जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। तारीफ करने के दौरान उन्होंने बुमराह को एक स्पेशल गेंदबाज बताया।

भारत की पहली पारी 436 रन पर समाप्त होने के बाद इंग्लैंड एक समय 163 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुका था। हालांकि यहां से, पोप (208 में से 148*) ने एक यादगार शतक बनाकर अपनी टीम की उम्मीदों को पुनर्जीवित कर दिया। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 316/6 रन बनाकर 126 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

इससे पहले, जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट और जो रूट के बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बोलते हुए म्हाम्ब्रे ने मुख्य तेज गेंदबाज के प्रयास की सराहना की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में PTI के हवाले से पारस महाम्ब्रे ने कहा कि, “बुमराह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और गेंद को दोनों तरफ घुमा रहा था।

यही उसकी क्वालिटी है। वह एक स्पेशल गेंदबाज है और हमने देखा है कि वह विदेशी परिस्थितियों में क्या कर सकता है। उसने भारत में ज्यादा (टेस्ट) क्रिकेट नहीं खेला है। हर जब भी वह आता है, वह अपना सर्वश्रेष्ठ देता है। उसके पास बेहतरीन स्किल है।”

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने ड्रेसिंग रूम में अच्छा प्रभाव डालने के लिए भी बुमराह की तारीफ की। 51 वर्षीय ने महाम्ब्रे ने आगे कहा कि, “ड्रेसिंग रूम में वह जो बातचीत करते हैं, जो ऊर्जा वह मैदान पर लाते हैं… जब कप्तान और सहयोगी स्टाफ आसपास होते हैं तो वह चर्चा का हिस्सा होते हैं, वह सभी सुझावों के साथ वहीं मौजूद होते हैं। यही सब चीज उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।”

इसके अलावा, म्हाम्ब्रे ने बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया। दिन के खेल के अंत में तेज गेंदबाज को कुछ गोलियां लेते देखा गया, लेकिन कोच ने स्पष्ट किया कि वह ऐंठन से पीड़ित थे। उन्हें किसी भी तरह का कोई चोट नहीं लगा है।

close whatsapp