अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को घूरते हुए दी विदाई तो पार्थिव पटेल ने कहा ये आईपीएल का असर है - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को घूरते हुए दी विदाई तो पार्थिव पटेल ने कहा ये आईपीएल का असर है

अर्शदीप सिंह ने गुर्राती हुई नजरो से काइल मेयर्स को विदाई देते हुए विकेट का जश्न मनाया।  

Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)
Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय कीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर पार्थिव पटेल ने भारत में युवा खिलाड़ियों में आक्रामकता का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दिया। दरअसल, 29 जुलाई को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिस तरह युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने घूरते हुए काइल मेयर्स को विदाई दी, वह फैंस के लिए देखने के लिए शानदार अनुभव था, और पूर्व क्रिकेटर ने इसके लिए आईपीएल के प्रभाव को श्रेय दिया।

पूर्व भारतीय कीपर-बल्लेबाज का मानना है कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टी-20 लीग में भाग लेने से युवा भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामकता एक अलग स्तर पर पहुंच गई है, जिसका एक नूमना वेस्टइंडीज बनाम भारत T20I मैच में देखने को मिला। आपको बता दें, अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच में दो विकेट लिए।

आईपीएल ने भारतीय युवाओं को आक्रामक बना दिया है: पार्थिव पटेल

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के दूसरे ओवर में काइल मेयर्स ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ एक छक्का और एक चौका लगाकर भारतीय तेज गेंदबाज को निराश करने की कोशिश की। लेकिन अंत में जीत तो बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज की हुई, उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट डाली की और काइल मेयर्स बड़े शॉट को अंजाम देने के चक्कर में टॉप-एज कर बैठे और फिर भुवनेश्वर कुमार ने बिना कोई गलती किए मिड-विकेट पर कैच पकड़कर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई।

लेकिन दिलचस्प चीज तो इस विकेट के बाद देखने को मिली, जब अर्शदीप सिंह ने घूरते हुई नजरो से काइल मेयर्स को विदाई देते हुए विकेट का जश्न मनाया, जिससे न केवल फैंस के चेहरों पर मुस्कान आई, बल्कि कमेंटेटर भी यह नजारा देखकर प्रफुल्लित हो उठे।

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज के हवाले से कहा: “यह आज के युवा खिलाड़ियों की प्रवर्ति का बस एक नमूना था, आज के युवा ऐसे ही आक्रामक हैं, और इसका श्रेय आईपीएल को जाता है। कोई भी भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों द्वारा पीटना पसंद नहीं करता। मुझे यकीन है कि अर्शदीप ने काइल मेयर्स के लिए योजना बनाई होगी। उन्होंने शायद सोचा होगा कि ‘मेयर्स बाहर निकल आएंगे, इसलिए मैं कोशिश करूंगा और बाउंसर डालूंगा’, और फिर उसे विकेट भी मिल गया, तो यह एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। आधुनिक युग में आपको इसी तरह का क्रिकेट देखने को मिलेगा।”

close whatsapp