पार्थिव पटेल

ग्लेन मैक्सवेल को कहा ‘ओवररेटेड प्लेयर’, तो फैंस ने की बॉडी शेमिंग, अब खुद पूर्व क्रिकेटर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पार्थिव पटेल ने मैक्सवेल को आईपीएल के इतिहास का सबसे ओवररेटेड प्लेयर करार दिया।

Parthiv Patel. (Photo Source: Instagram)
Parthiv Patel. (Photo Source: Instagram)

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पार्थिव पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में खराब प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया और आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की आलोचना की। इस आलोचने के बाद अब उन्होंने बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स पर पलटवार किया है। बता दें कि, पटेल ने 5 मई, शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीटी के खिलाफ मैच में मैक्सवेल के खराब प्रदर्शन को देख उनकी आलोचना की।

ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 का सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने अभी तक खेले 8 मैचों में मात्र 36 ही रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 28 रन का रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब उनके पास फॉर्म में लौटने और टीम के लिए मैच जीताऊ पारी खेलने का मौका था, तो वह फिर से एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।

बॉडी शेमिंग करने वाले फैंस को पार्थिव पटेल का करारा जवाब

मैक्सवेल को गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट होता देख पार्थिव पटेल का गुस्सा मानो सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को आईपीएल के इतिहास का सबसे ओवररेटेड प्लेयर कहा। पार्थिव ने X पर लिखा कि, “ग्लेन मैक्सवेल… वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी हैं…”

उनका ये पोस्ट कई फैंस को रास नहीं आया। इसके बाद फैंस ने पार्थिव पटेल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस कड़ी में एक फैन ने पार्थिव पटेल की ‘बॉडी शेमिंग’ भी की। फैन ने लिखा, ‘5″2 से नीचे के लोगों की राय कभी मायने नहीं रखती।’ हाईट को लेकर निशाना साधने वाले इस फैन को पार्थिव पटेल ने अब मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, ‘मैं 5”3 का हूं…यह मायने रखता है?’

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही।  जीटी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.3 ओवर में 147 पर ढेर हो गई। 148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी। कप्तान के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। 6ठे ओवर से लेकर 11वें ओवर तक टीम ने लगातार 6 विकेट खोए। हालांकि इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

close whatsapp