IND vs ENG: रोहित शर्मा की तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी के फैन हो गए हैं पार्थिव पटेल, जमकर की भारतीय टीम के कप्तान की प्रशंसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: रोहित शर्मा की तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी के फैन हो गए हैं पार्थिव पटेल, जमकर की भारतीय टीम के कप्तान की प्रशंसा

तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं।

Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)
Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)

आज यानी 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम ने इस तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उनके तीन विकेट मात्र 33 रन पर ही गिर गए थे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए जबकि शुभमन गिल इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।

हालांकि तीन विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 204 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रोहित शर्मा ने इस मैच में 196 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

रोहित शर्मा की इसी पारी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने बड़ा बयान दिया है। पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की जमकर प्रशंसा की है।

काफी चीजें दांव पर लगी हुई थी: पार्थिव पटेल

कलर्स सिनेप्लेक्स पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने कहा कि, ‘काफी चीजें दांव पर लगी थी। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि रोहित शर्मा को खुद यह लग रहा था कि वो भारतीय टीम को शुरुआत तो काफी अच्छा दे रहे थे लेकिन उसे वो बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। तीसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी पारी को आराम से शुरू किया और ज्यादा बड़े शॉट्स नहीं खेले। जब जरूरत थी तभी उन्होंने बड़े शॉट्स खेले। यही नहीं उन्होंने स्ट्राइक भी रोटेट की।

ऐसा देखा गया कि रोहित ने लेग साइड में ज्यादा रन बनाए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि गेंदबाजी ज्यादातर उनके पैरों में हो रही थी। जब आपकी टीम में दो डेब्युटेंट हूं और ज्यादातर खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बहुत ही कम अनुभवी हो तब किसी को अच्छी बल्लेबाजी करना जरूरी होता है और रोहित शर्मा ने वही किया। भारतीय टीम के 33 रन पर तीन विकेट गिर गए थे और उसके बाद रोहित शर्मा और जडेजा ने काफी अच्छी साझेदारी की।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए