पैट कमिंस का 2013 का ट्वीट आईपीएल 2024 में हो रहा जमकर वायरल, आप भी देखें - क्रिकट्रैकर हिंदी

पैट कमिंस का 2013 का ट्वीट आईपीएल 2024 में हो रहा जमकर वायरल, आप भी देखें

आज यानी 8 मई, 2024 को पैट कमिंस 31 साल के हो गए हैं।

Pat Cummins (Photo Source: IPL/BCCI)

आज यानी 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है जो उन्होंने 2013 में किया था। दरअसल उस समय एक फैन ने उन्हें ‘International Tell Your Crush Day’ पर टैग किया था और बाद में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी ने इस बात का खुलासा किया कि उनका 8 मई को जन्मदिन भी होता है।

बता दें, आज यानी 8 मई, 2024 को पैट कमिंस 31 साल के हो गए हैं। उन्हें अपने जन्मदिन पर आईपीएल 2024 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

एक फैन ने सोशल मीडिया पर पैट कमिंस के जन्मदिन पर उनका ट्वीट वायरल किया। पैट कमिंस के इस ट्वीट की तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी। पैट कमिंस ने ट्वीट किया था कि, ‘International Tell Your Crush Day’ पर तमाम लोगों ने मुझे मैसेज किया है और इसे मैं बहुत ही खुश हूं। मेरे काफी चाहने वाले हैं, हालांकि यह सभी मेरे जन्मदिन के लिए था, शुक्रिया।’

यह रहा पैट कमिंस का 2013 का ट्वीट:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 11 मुकाबलों में 13 विकेट झटके हैं जबकि 77 रन भी बनाए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। उन्होंने अभी तक 11 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। लखनऊ की बात की जाए तो उनके भी 12 अंक हैं और आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टीम छठवें पायदान पर है। दोनों ही टीमों को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?