ईयान चैपल बोले, चयनकर्ता फिंच को विश्व कप से पहले हटाते हैं तो कमिंस होंगे बेस्ट कंडीडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईयान चैपल बोले, चयनकर्ता फिंच को विश्व कप से पहले हटाते हैं तो कमिंस होंगे बेस्ट कंडीडेट

Ian Chappell. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)
Ian Chappell. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल महसूस करते हैं कि एरोन फिंच की मौजूदा खराब फार्म के लिए आस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जिम्मेदार हैं जिन्होंने फिंच को टेस्ट मैचों की शुरुआत करके उनकी बैटिंग फार्म पर पूरा असर डाला है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने पिछले साल अक्टूबर में दुबई में खेली गई पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज में फिंच लेकर बहुत बड़ी गलती की। उनकी इस गलती की सजा फिंच इस समय भुगत रहे हैं।

चयनकर्ता हैं फिंच की वर्तमान समस्या के लिए जिम्मेदार

चैपल ने कहा कि फिंच ने अक्टूबर माह में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था। दुबई में खेली गई इस सीरीज में अपनी शुरुआत में उन्होंने अच्छे रन बनाये लेकिन वह तब से अपनी फॉर्म डुबा बैठे। फिंच ने उस समय पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचमें 62 और 48 रनों की पारियां खेलीं लेकिन उसके बाद से वह उस जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

पूरे 2018 में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं फिंच

दुबई में लगाई गई फिफ्टी को जोड़ा जाए तो पूरे 2018 के सीजन में फिंच ने केवल दो ही फिफ्टी लगाईं हैं। दूसरी ओर जब भारत की टीम आस्ट्रेलिया आई तब भी फिंच का प्रदर्शन काफी लचर रहा। उनके स्कोर करने की स्पीड बहुत कम रही। टेस्ट में डेब्यू करने के बाद से अब तक खेली गर्इं 17 पारियों में फिंच केवल 158 रन ही बना पाये। इस दौरान केवल दो बार ही 15 रन बना सके हैं।

चयनकर्ताओं ने बहुत एक्सपेरीमेंट किये हैं

चैपल ने कहा कि रनों के सूखे को चयनकर्ताओं ने और गंभीर बना दिया जब फिंच के साथ अलग-अलग खिलाड़ियो से ओपन कराकर उन पर मानसिक दबाव डाल दिया। चयनकर्ताओं ने अब तक फिंच के साथ सात सलामी बल्लेबाजों को आजमाया है। लेकिन कोई भी कामयाब न हो सका। इसका सीधा असर फिंच की फार्म पर पड़ा है। अब चयनकर्ताओं ने फिंच को भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में तीसरे नंबर पर धकेल दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि फिंच 0 और 8 रन का ही योगदान दे पाए।

चयनकर्ताओं को अभी सोचना होगा

वाइड वर्ल्ड आफ स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए चैपल ने कहा कि यह चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द है लेकिन आपको यह सोचना होगा कि गलत क्या हो रहा है। फिंच को अभी ड्राप करना गलत होगा या विश्व कप के मध्य में ड्राप करना उचित होगा। चैपल ने कहा कि मेरे विचार से फिंच के साथ जो सबसे खराब चीज हुई है वह है टेस्ट मैच में उनको खिलाया जाना। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भारत ने उनको टेस्ट मैचों में ही पढ़ लिया और उनके खिलाफ सफल रणनीति बना ली। इसका नतीजा वनडे सीरीज में साफ दिखा और अब वर्तमान समय में भी दिख रहा है।

भारत के साथ सीरीज में करते रहेंगे यूं ही संघर्ष

उन्होंने कहा कि इस समय फिंच बिना आत्मविश्वास के खेल रहे हैं। यह उनके कैरियर का सबसे खराब समय कहा जा सकता है। अब तो यही कहा जा सकता है कि फिंच भारत के खिलाफ पूरी सीरीज में संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चयनकर्ता यदि फिंच को हटाने का विचार करते हैं तो पैट कमिंस उनके सबसे अधिक उपयुक्त उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कमिंस सबसे सटीक उम्मीदवार हो सकते हैं। यदि कमिंस को उनके साथ लगाया जाता है तो यह समस्या का हल नहीं होगा बल्कि चयनकर्ताओं का सिरदर्द और बढ़ जाएगा।

close whatsapp