IPL 2024: पैट कमिंस के हाथ लगा जीत का मूलमंत्र, बताया आईपीएल जीतने का 'तरीका' - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: पैट कमिंस के हाथ लगा जीत का मूलमंत्र, बताया आईपीएल जीतने का ‘तरीका’

फिलहाल IPL 2024 की पाॅइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर चल रही है SRH

Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। पिछले साल पाॅइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने के बाद, टीम ने अपनी लीडरशिप में बड़ा बदलाव करते हुए कमिंस को नया कप्तान नियुक्त किया।

दूसरी ओर, कमिंस की कप्तानी में टीम एक अलग ही अंदाज में खेलती हुई नजर आ रही है। टीम की बल्लेबाजी तो कमाल की है। तो वहीं जारी सीजन में हैदराबाद कुल 9 मैच खेल चुकी है जिसमें उसने पांच में जीत हासिल की है, तो चार मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है।

दूसरी ओर, कल 28 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद की हार के बाद पैट कमिंस को जीत का मूलमंत्र मिल गया है। कमिंस का कहना है कि टी20 क्रिकेट आज के समय में बल्लेबाजों के प्रभुत्व वाला खेल बन गया है। अगर उनके पास कुछ और आक्रामक बल्लेबाज होते तो वे टूर्नामेंट जीत सकते हैं।

पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि चेपाॅक में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के बाद पैट कमिंस ने न्यूज 18 के हवाले से कहा- टी20 क्रिकेट आज के समय में बल्लेबाजी के पक्ष में रहता है। यह सीजन अब एक अलग लेवल पर चला गया है।

जिस तरह से हमने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तैयारी की है, अगर हमारे पास कुछ और आक्रामक बल्लेबाज होते तो यह हमारे पास टूर्नामेंट जीतने का एक तरीका होता। हमारे पास ज्यादा गेंदबाजी के विकल्प नहीं हैं, और यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है, जहां पर गेंद घूमती है। विकेट पर ज्यादा घुमाव देखने को नहीं मिलता है।

कमिंस ने आगे कहा- कई बार विकेट लेने का आसान तरीका होता है कि आप बस अपना बचाव करें। बल्लेबाज गेंद को हिट करने में काफी बेहतर हो रहे हैं। एक गेंदबाज के तौर पर यह आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। लेकिन जब आपके पास 270-280 जैसा बड़ा स्कोर होता है तो आप एक गेंदबाज के रूप में प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसे मैच आप जीत सकते हैं।

close whatsapp