डेविड वॉर्नर पैट कमिंस

“जरूरी नहीं है कि वो स्पेशलिस्ट ओपनर ही हो”- डेविड वॉर्नर को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का हैरान करने वाला बयान

सिडनी टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे डेविड वॉर्नर।

Marcus Harris and David Warner (Image Credit- Twitter)
Marcus Harris and David Warner (Image Credit- Twitter)

जब से डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है तब से लगातार इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही है कि डेविड वॉर्नर की जगह कौन लेगा, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। दरअसल मार्कस हैरिस को एशेज दौरे के लिए बुलाया गया था जबकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट और मैट रेनशॉ दो अन्य विकल्प हैं।

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने संकेत दिया कि कैमरून ग्रीन को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है, लेकिन इसी मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की राय सबसे अलग है। पैट कमिंस ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि वह स्पेशलिस्ट ओपनर ही हो।

डेविड वॉर्नर को लेकर पैट कमिंस ने दिया हैरान करने वाला जवाब

पैट कमिंस ने आने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि, “मैंने रॉनी (कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ कुछ अनौपचारिक बातचीत की है और हमने हमेशा कहा है कि चलो इस पर काम करते हैं। अगले मैच तक हमारे पास थोड़ा समय है, इसलिए मुझे यकीन है कि चयनकर्ता इसके बाद बैठेंगे और इसका (ओपनर) फैसला करेंगे।

अच्छी बात यह है कि हमारे पास विकल्पों की कमी नहीं है। संभवतः तीन या चार लोग हैं जो ऊपर खेल सकते हैं और हमें लगता है कि वे बहुत अच्छा काम करेंगे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, हमने अभी तक इस बारे में बहुत गहराई से बातचीत नहीं की है।”

कमिंस ने आगे कहा कि, “उजी (उस्मान ख्वाजा) तब तक विशेषज्ञ नहीं था, टीम में एक ही स्थान उपलब्ध था और उसने जबरदस्ती टीम में जगह बनाई। इसलिए ऐसे में यहां आदर्श रूप से आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिसके पास ओपनिंग का अनुभव है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई ऐसी बात है, जिसे बदला नहीं जा सके। वॉर्नर की जगह लेना बहुत ही कठिन है।”

यह भी पढ़ें: केएल राहुल का फिर दिल चुरा ले गई अथिया शेट्टी

close whatsapp