ऐसा लगा कि हमने पूरे समर में वर्ल्ड कप जीत को सेलेब्रेट किया: पैट कमिंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऐसा लगा कि हमने पूरे समर में वर्ल्ड कप जीत को सेलेब्रेट किया: पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराया था। 

Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में पिछले साल खेला गया था। तो वहीं टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पैट कमिंस की कप्तानी में 6 विकेट से हराया था।

तो वहीं यह पहला मौका नहीं था, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हराया था। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप के बाद पैट कमिंस का समय कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ काफी ज्यादा शानदार रहा। टीम ने पहले एशेज सीरीज को इंग्लैंड के साथ ड्राॅ कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी।

इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस को खरीदने के लिए तीन टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कमिंस को आईपीएल में 20.50 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा गया। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी मिलने पर, उन्होंने जारी आईपीएल सीजन में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया।

अभी तक वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर मौजूद है। तो वहीं टीम का प्रदर्शन अंकों के मामले में पिछले 6 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शानदार रहा है। टीम इस वक्त IPL 2024 की पाॅइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

दूसरी ओर, अब हाल में ही उन्होंने अपने स्पोर्टस ब्रांड NB का एक स्टोर मुंबई में खोला, जिसके साथ वे पिछले 1 दशक से जुड़े हुए हैं। साथ ही जब उनसे आईपीएल के बीच एक इंटरव्यू में वर्ल्ड कप जीत को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा मेरे लिए यह ऐसा है कि मैंने इस जीत को पूरे समर में सेलेब्रेट किया।

पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में जब कमिंस के पूछा गया कि आपने व्यक्तिगत तौर पर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत को कैसे सेलेब्रेट किया, तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस जीत में डूबा हुआ हूं। वर्ल्ड कप जीत के बाद हम सभी अलग-अलग राज्यों रहते हैं, तो हम अलग-अलग अपने घर की ओर जा रहे थे।

सबसे पहले मैं अपने परिवार से पास गया, और जब मैं घर वापिस आया तो उस दिन मेरे भाई की शादी थी, तो मेरे लिए यह दोहरी खुशी थी। इसके बाद हमने टेस्ट टीम के रूप में जीत हासिल की है, और हम खुश व ऊंचा महसूस कर रहे थे। तो यह ऐसा लगा कि हमने पूरे समर में वर्ल्ड कप की जीत को सेलेब्रेट किया हो।

close whatsapp