विराट कोहली

“पता नहीं यार, शायद…..”- अगर विराट कोहली आज क्रिकेटर नहीं होते तो कर रहे होते ये काम

IPL 2024 में इस वक्त ऑरेंज कैप धारक हैं विराट कोहली।

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

विराट कोहली को दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जिसे तोड़ पाना शायद आने वाले किसी भी प्लेयर के लिए नामुमकिन होने वाला है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर विराट कोहली आज क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते और वो आज क्या कर रहे होते।

यही सवाल हाल ही में विराट कोहली से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया। एक कार्यक्रम के दौरान कोहली से पूछा गया, ‘अगर आप क्रिकेटर नहीं होते तो आपका वैकल्पिक करियर क्या होता?’ इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पष्ट और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

यहां देखिए विराट कोहली का वो इंटरव्यू

इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि, “पता नहीं यार, शायद बिजनेस। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी सोचा नहीं। मुझे बिल्कुल बिजनेस चलाना नहीं आता था, अब थोड़ा सा आता है। अगर बिना क्रिकेट का बिजनेस करता तो लोग 200% मुझे बेवकूफ बना देते। अब थोड़ा बहुत आता है बिजनेस करना, बहुत धक्के और धोखे खाके। क्रिकेट के बिना व्यापार, तो 200% हर कोई मुझे बेवकूफ बना देता, अब, कई विश्वासघातों और कठिनाइयों का सामना करने के बाद, मैं धीरे-धीरे सीख रहा हूं।”

कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रेज कॉफी, फिटनेस सेंटर चिसेल, मेन्सवियर ब्रांड WROGN और ब्लू ट्राइब जैसे ब्रांडों में निवेश सहित कई और बिजनेस में अपना हाथ आजमाया है। उन्होंने कुछ रेस्तरां में भी निवेश किया है, जिनमें से एक वन8 कम्यून है।

स्टार बल्लेबाज मौजूदा आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 35 वर्षीय विराट ने 11 पारियों में 542 रन बनाए हैं और सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि इतने रन बनाने के बावजूद विराट हाल ही में अपनी धीमी स्ट्राइक रेट के कारण सुर्खियों में रहे हैं।

close whatsapp