Pathum Nissanka Double Century: पथुम निसांका ने रचा इतिहास, पहले वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

Pathum Nissanka Double Century: पथुम निसांका ने रचा इतिहास, पहले वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम

पथुम निसांका ने इस मुकाबले में 139 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से 210* रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।

Pathum Nissanka (Pic Source-Twitter)
Pathum Nissanka (Pic Source-Twitter)

इस समय श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका के शानदार सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 139 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से 210* रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली।

पथुम निसांका श्रीलंका के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा। आज यानी 9 फरवरी से पहले श्रीलंका की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक नहीं जड़ा था। पथुम निसांका ने अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

बता दें, वनडे क्रिकेट में इससे पहले 9 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक जड़ा था। अब इस लिस्ट में श्रीलंका के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका भी जुड़ चुके है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने इस प्रारूप में अभी तक तीन दोहरे शतक जड़े हैं।

श्रीलंका की बात की जाए तो इससे पहले सनत जयसूर्या ने वनडे में भारत के खिलाफ 2000 में 189 रनों की पारी खेली थी। पथुम निसांका ने इस रिकार्ड को भी तोड़ा है। अभी तक वनडे में दोहरा शतक जड़ने वालों की लिस्ट है- रोहित शर्मा (3 बार), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, फखर ज़मान, इशान किशन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, शुभमन गिल और पथुम निसांका (सभी ने 1-1 बार)।

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका ने 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 381 रन बनाए

बता दें, पथुम निसांका की रिकॉर्डतोड़ पारी की वजह से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 381 रन बनाए। पथुम निसांका के अलावा अविष्का फर्नांडो ने 88 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि सदीरा समाविक्रमा ने 45 रन बनाए। कप्तान कुसल मेंडिस ने 16 रनों का योगदान दिया।

अफगानिस्तान को अगर पहला वनडे जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 382 रन बनाने होंगे। हालांकि उनके लिए ऐसा करना बहुत ही मुश्किल होगा। फिल्हाल सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की रिकॉर्डतोड़ पारी से तमाम फैंस काफी खुश है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए