PBKS vs CSK, Turning Point of the Match: इन गलतियों के चलते पंजाब किंग्स को मिली 28 रनों से शर्मनाक हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

PBKS vs CSK, Turning Point of the Match: इन गलतियों के चलते पंजाब किंग्स को मिली 28 रनों से शर्मनाक हार

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया।

PBKS vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

PBKS vs CSK, Turning Point of the Match: IPL 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे। एक वक्त टीम का स्कोर आठवें ओवर में एक विकेट पर 69 रन था। लेकिन फिर इसके बाद टीम ने 98 रन बनाने में बाकी के 8 विकेट गंवा दिए।

रवींद्र जडेजा ने 26 गेंदों में 43 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल (30) और रुतुराज गायकवाड़ (32) ने भी अहम पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट लिया था। पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई, और चेन्नई ने 28 रनों से जीत दर्ज की।

PBKS vs CSK, Turning Point of the Match- क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट?

टॉप और मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के हार का मुख्य कारण उनके सलामी बल्लेबाजों द्वारा साझेदारी ना बनाना और मिडिल ऑर्डर का धवस्त होना था। टीम ने दूसरे ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (7) का विकेट गंवा दिया था। फिर इसी ओवर में तुषार देशपांडे ने राइली रूसो को भी डक पर पवेलियन भेजा था। एक ओवर में दो बड़े विकेट से पंजाब को तगड़ा झटका लगा।

शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर सीएसके की घातक गेंदबाजी के चलते टीम ने गुच्छों में विकेट गंवा दिए। शशांक सिंह (27), प्रभसिमरन सिंह (30), जितेश शर्मा (0), सैम करन (7), और आशुतोष शर्मा (3) कोई भी बल्लेबाज आज कमाल नहीं दिखा पाया।

जडेजा की गेंदबाज ने पंजाब पर किया वार

रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह, सैम करन और आशुतोश शर्मा जैसे बल्लेबाजों का विकेट लिया। तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिया। वहीं शार्दुल ठाकुर और मिचेल सैंटनर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp