PBKS vs RR Head to Head Records: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, जानें किस टीम ने जीते हैं अब तक ज्यादा मैच

PBKS vs RR Head to Head Records: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, जानें किस टीम ने जीते हैं अब तक ज्यादा मैच

आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक 26 बार आपस में टकराई है।

PBKS vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

PBKS vs RR Head to Head Records: आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स इस वक्त 5 मैचों में 4 जीत और 8 अंकों के साथ पहले स्थान और पंजाब किंग्स 5 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।

पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई थी। शशांक सिंह (46*) और आशुतोष शर्मा (33*) ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। रियान पराग ने 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी। वहीं संजू सैमसन ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए थे। गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर राशिद खान के विनिंग शॉट के चलते जीत दर्ज की थी।

PBKS vs RR Head to Head Records: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक आईपीएल में 26 बार आपस में टकराई है। इन 26 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने 15 मैच और पंजाब किंग्स ने 11 मैच जीते हैं।

खेले गए कुल मैच 26
पंजाब किंग्स ने जीते 11
राजस्थान रॉयल्स ने जीते 15
नो रिजल्ट 0

पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स टॉप परफॉर्मर्स

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के क्लैश के दौरान संजू सैमसन (596) ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। केएल राहुल (490), शॉन मार्श (409), अजिंक्य रहाणे (373) भी सूची में शामिल है। वहीं गेंदबाजी डिपॉर्टमेंट की बात करें तो अर्शदीप सिंह (15) सूची में पहल पायदान पर है, वहीं पीयूष चावला (14) और सिद्धार्थ त्रिवेदी (11) दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

PBKS vs RR All-time Results: हेड टू हेड सभी आईपीएल सीजन

दिनांक विजेता कितने से जीता वेन्यू
19 मई 2023 राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट धर्मशाला
05 अप्रैल 2023 पंजाब किंग्स 5 रन गुवाहाटी
07 मई 2022 राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट मुंबई
21 सितंबर 2021 राजस्थान रॉयल्स 2 रन दुबई
12 अप्रैल 2021 पंजाब किंग्स 4 रन मुंबई
30 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट अबू धाबी
27 सितंबर 2020 राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट शारजाह
16 अप्रैल 2019 पंजाब किंग्स 12 रन मोहाली
25 मार्च 2019 पंजाब किंग्स 14 रन जयपुर
8 मई 2018 राजस्थान रॉयल्स 15 रन जयपुर
6 मई 2018 पंजाब किंग्स 6 विकेट इंदौर
21 अप्रैल 2015 पंजाब किंग्स One-Over एलिमिनेटर अहमदाबाद
10 अप्रैल 2015 राजस्थान रॉयल्स 26 रन पुणे
23 मई 2014 पंजाब किंग्स 16 रन शारजाह
20 अप्रैल 2014 पंजाब किंग्स 7 विकेट मोहाली
9 मई 2013 राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट मोहाली
14 अप्रैल 2013 राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट जयपुर
5 मई 2012 राजस्थान रॉयल्स 43 रन मोहाली
6 अप्रैल 2012 राजस्थान रॉयल्स 31 रन जयपुर
21 अप्रैल 2011 पंजाब किंग्स 48 रन मोहाली
7 अप्रैल 2010 राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट जयपुर
24 मार्च 2010 राजस्थान रॉयल्स 31 रन मोहाली
05 मई 2009 राजस्थान रॉयल्स 78 रन डरबन
26 अप्रैल 2009 पंजाब किंग्स 27 रन केपटाउन
28 मई 2008 पंजाब किंग्स 41 रन मोहाली
21 अप्रैल 2008 राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट जयपुर

close whatsapp