PCA का बयान, मोहाली स्टेडियम के दो स्टैंड्स का नाम बदलकर युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम पर रखा जाएगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - Sep 7, 2022 2:15 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबले से पहले पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) ने आईएस बिंद्रा पीसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने दो स्टैंड्स का नाम बदलकर हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है। बता दें, यह दोनों खिलाड़ी पंजाब के ही हैं और इन्होंने भारतीय टीम से खेलते हुए कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तमाम लोग इन दोनों खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं और इसी वजह से बोर्ड ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।
प्रसिद्ध टेरेस ब्लॉक का नाम ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम पर रखा जाएगा, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। हरभजन ने भारत की ओर से 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी-20 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर 711 विकेट हासिल किए हैं।
स्टेडियम का नॉर्थ पवेलियन स्टैंड युवराज सिंह के नाम पर रखा जाएगा
वहीं दूसरी ओर स्टेडियम का नॉर्थ पवेलियन स्टैंड युवराज सिंह के नाम पर रखा जाएगा। बता दें, युवराज सिंह ने भी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और भारतीय टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह के छह छक्के याद ना हो।
युवराज सिंह ने भारत की ओर से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 11,778 रन (तीनो प्रारूपों को मिलाकर) बनाए हैं। उनके नाम 148 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी दर्ज है।
PCA सेक्रेटरी दिलशर खन्ना ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि, ‘PCA की कार्यकारी समिति ने अध्यक्ष गुलजार इंदर चहल के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक फैसला लिया है कि टेरेस ब्लॉक और नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम क्रमश: हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर रखा जाएगा। सिर्फ पंजाब के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के खिलाड़ियों के लिए यह दोनों आदर्श रहे हैं और हमें काफी अच्छा लग रहा है यह बताकर कि हम दो स्टैंड्स का नाम बदलकर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के नाम पर रख रहे हैं।
20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा टी-20 मुकाबला
भारत इस समय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप 2022 टूर्नामेंट खेल रही है और इसके बाद उनको अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। बाकी दो मुकाबले सीरीज के नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी। बता दें, ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेल रही हैं।