PCB ने मिस्बाह-उल-हक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; दो पूर्व दिग्गजों की एक बार फिर हुई पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB ने मिस्बाह-उल-हक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; दो पूर्व दिग्गजों की एक बार फिर हुई पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी!

मिस्बाह-उल-हक ने क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) के प्रमुख के रूप में अपनी नियुक्ति को "बहुत बड़ा सम्मान" और "चुनौतीपूर्ण कार्य" बताया।

Misbah-ul-Haq. (Image Source: Getty Images)
Misbah-ul-Haq. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2 अगस्त को नई क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) नियुक्त की है, जो PCB अध्यक्ष जका अशरफ को क्रिकेट मामलों पर सलाह देगी, और उनके साथ मिलकर काम करेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व कप्तान और मुख्य कोच Misbah-ul-Haq को अपनी क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) का चीफ नियुक्त किया है। मिस्बाह-उल-हक की अगुआई वाली क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) के दो अन्य सदस्य पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज है।

CTC नियमित आधार पर पीसीबी प्रबंधन समिति के प्रमुख को रिपोर्ट करेगी

इस बीच, PCB की इस क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) के पास कई अधिकार होंगे, जैसे पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट की संरचना तय करना शामिल है। यह समिति पाकिस्तान में खेल की स्थिति और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगी और साथ ही इसके पास नई चयन समितियों, कोचिंग स्टाफ और ऐसी अन्य हाई-प्रोफाइल पदों की नियुक्तियों का भी अधिकार होगा, जो आम तौर पर PCB अध्यक्ष करता है।

यहां पढ़िए: शोएब मलिक ने खुद दिया सानिया मिर्जा से तलाक का बड़ा संकेत! पढ़िए पूरी खबर

PCB ने आधिकारिक बयान में कहा: “CTC (क्रिकेट तकनीकी समिति) क्रिकेट से संबंधित मामलों पर सिफारिशें प्रदान करेगी, जिसमें समग्र घरेलू संरचना, शेड्यूलिंग, खेल की स्थिति, राष्ट्रीय चयन समितियों की नियुक्ति, राष्ट्रीय टीम के कोचों की नियुक्ति, अंपायरों, रेफरी और क्यूरेटर का विकास, केंद्रीय और घरेलू अनुबंध और योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, CTC के पास अतिरिक्त क्रिकेट विशेषज्ञों को आमंत्रित करने का भी अधिकार होगा और यह नियमित आधार पर पीसीबी प्रबंधन समिति के प्रमुख को रिपोर्ट करेगी।”

हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर तैयार करना चाहते हैं: जका अशरफ

वहीं, PCB चीफ जका अशरफ ने कहा: “मुझे अपने देश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए मिस्बाह-उल-हक, इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज का बोर्ड में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इन तीनों पूर्व कप्तानों के पास क्रिकेट का बहुत अनुभव है और वे आधुनिक क्रिकेट की मांगों को बखूबी समझते हैं। किसी भी देश में क्रिकेट के विकास की बुनियाद घरेलू क्रिकेट संरचना है। हमें इसे फुलप्रूफ और इसकी संरचना को प्रगतिशील बनाना होगा।

पाकिस्तान के तीन सबसे अनुभवी और सम्मानित क्रिकेटर मिस्बाह, इंजमाम और हफीज जो घरेलू स्तर पर अपने प्रदर्शन के माध्यम से दिग्गज बने, हमें अपने क्रिकेटरों को आगे बढ़ने के लिए सर्वोत्तम प्रणाली प्रदान करने में मदद करेंगे ताकि हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर तैयार कर सकें।”

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp