वर्ल्ड कप 2023 से पहले PCB ने ऐतिहासिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 से पहले PCB ने ऐतिहासिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी बड़ी सौगात

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के मासिक वेतन में भी वृद्धि की गई है।

Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 27 सितंबर को पुरुष टीम के खिलाड़ियों के लिए नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची जारी की है, और ये कॉन्ट्रैक्ट अगले तीन वर्षों तक के लिए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा जारी नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में तीन खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को कैटेगरी ए में जगह रखा गया है, जबकि शादाब खान और फखर जमान को कैटेगरी बी में धकेल दिया गया है।

PCB ने तीन साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए अनुबंध 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2026 तक चलेंगे, जिसमें 25 खिलाड़ियों को बंपर डील मिलेगी। पाकिस्तान बोर्ड ने अपने इतिहास में पहली बार रेड बॉल खिलाड़ियों और सीमित ओवरों के खिलाड़ियों को एक ही कॉन्ट्रैक्ट पेश किया है। हालांकि, PCB हर 12 महीने में खिलाड़ी के प्रदर्शन का रिव्यु करेगा और फिर उसके हिसाब से अपनी कैटेगरी में बदलाव करेगा।

यहां पढ़िए: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में पाकिस्तान का झंडा फहराना बशीर ‘चाचा’ को पड़ गया महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में

इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के मासिक वेतन में भी वृद्धि की गई है, और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स को चार कैटेगरी में विभाजित किया गया है। वहीं, आईसीसी का राजस्व खिलाड़ियों के मासिक वेतन में जोड़ा जाएगा और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेतन स्ट्रक्चर में भी बड़ा बदलाव होगा।

PCB चीफ जका अशरफ ने कहा, “हमारे खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट की शान और संपत्ति हैं, और उनकी भलाई सुनिश्चित करना और उन्हें सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। यह कॉन्ट्रैक्ट हमारे खिलाड़ियों की खेल के प्रति कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना के रूप में उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर करने का एक जरिया है। हमारा मानना है कि आर्थिक रूप से सुरक्षित टीम के मैदान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अधिक संभावना होती है।”

यहां देखिए PCB की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट:

कैटेगरी-A: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी

कैटेगरी-B: फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान

कैटेगरी-C: इमाद वसीम और अब्दुल्ला शफीक

कैटेगरी-D: फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए