PCB ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तानी दौरे में बड़ा बदलाव करते हुए जारी किया संशोधित कार्यक्रम - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तानी दौरे में बड़ा बदलाव करते हुए जारी किया संशोधित कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी।

Pakistan vs Bangladesh. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)
Pakistan vs Bangladesh. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

सालों बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के दौरे पर जाने के लिए अपनी हामी को मंजूर किया है। जिसमें 24 साल के बाद वह पाकिस्तान का दौरा करने के साथ टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 4 फरवरी को अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ जारी इस दौरे के कार्यक्रम को लेकर अपनी पुष्टि कर दी है।

जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे पहले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, उसके बाद 3 वनडे और 1 टी-20 मैच की सीरीज दोनों ही टीमों के बीच में खेली जाएगी। PCB की तरफ से जो नया संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचने के बाद वहां पर एक दिन के लिए आइसोलेशन में रहेगी, जिसको लेकर दोनों ही बोर्ड पहले ही अपनी सहमति को जता चुके हैं।

क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम पहले ही अपने देश में आइसोलेशन को लेकर जरूरी समयावधि को पूरा कर चुकी होगी, जिसके बाद वह फ्लाइट में बैठेगी। पाकिस्तान पहुंचने के 1 दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू कर देगी। जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच में 4 मार्च को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के मैदान में खेला जाएगा।

वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज और 1 टी-20 मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच कराची और लाहौर के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि वनडे सीरीज और टी-20 मैच का कार्यक्रम IPL 2022 के कार्यक्रम के दौरान पड़ रहा जो 27 मार्च से शुरू हो जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को समाप्त होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा उसके प्रमुख खिलाड़ी आयेंगे पाकिस्तान के दौरे पर

बता दें कि PCB के चीफ एक्जीक्यूटिव फैसल हसनैन ने अपने बयान में इस बात की भी जानकारी दी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर आयेंगे। वहीं पाकिस्तान के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अहम मौके पर अपने दौरे को रद्द करते हुए PCB को काफी बड़ा झटका देने का काम किया था।

यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम:

27 फरवरी – ऑस्ट्रेलियाई टीम इस्लामाबाद पहुंचेगी

4 से 8 मार्च – पहला टेस्ट मैच, रावलपिंडी

12 से 16 मार्च – दूसरा टेस्ट मैच, कराची

21 से 25 मार्च – तीसरा टेस्ट मैच, लाहौर

29 मार्च – पहला वनडे, रावलपिंडी

31 मार्च – दूसरा वनडे, रावलपिंडी

2 अप्रैल – तीसरा वनडे, रावलपिंडी

5 अप्रैल – एकमात्र टी-20 मैच, रावलपिंडी

6 अप्रैल – रवानगी

close whatsapp