Gary Kirsten Pakistan Head Coach: पाकिस्तान ने भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले शख्स को बनाया हेड कोच

T20 World Cup शुरू होने के 1 महीने पहले PCB ने चली बड़ी चाल, भारत को WC जीताने वाले शख्स को बनाया हेड कोच

गैरी कर्स्टन व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच नियुक्त किए गए हैं।

Gary Kirsten (Photo Source: X/Twitter)
Gary Kirsten (Photo Source: X/Twitter)

Gary Kirsten Pakistan Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है, और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गैरी कर्स्टन व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच नियुक्त किए गए हैं। आपको बता दें कर्स्टन के कार्यकाल में भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी को टेस्ट फॉर्मेट में हेड कोच नियुक्त किया गया। वहीं पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर महूमद को तीनों फॉर्मेट में टीम का सहायक कोच बनाया गया है।

जेसन गिलेस्पी ने जाहिर की अपनी खुशी

पाकिस्तान टीम के टेस्ट फॉर्मेट के हेड कोच बनने के बाद जेसन गिलेस्पी ने खुशी जाहिर की है। गिलेस्पी ने Al Jazeera के साथ बात करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में चाहता हूं कि पाकिस्तान हमारे तरीके से खेले। आइए अपने फैंस का थोड़ा मनोरंजन करें और अपने चेहरों पर मुस्कान के साथ खेलें।’

जेसन गिलेस्पी आईपीएल में पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। साथ ही यॉर्कशायर, साउथ ऑस्ट्रेलिया, ससेक्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, पापुआ न्यू गिनी टीम के हेड कोच रह चुके हैं। वहीं गैरी कर्स्टन की बात करें तो वह टीम इंडिया के अलावा तीन सालों तक दक्षिण अफ्रीका मेन्स टीम के हेड कोच रहे चुके हैं। कर्स्टन इस वक्त आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के मेंटोर है।

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मिकी आर्थर को अप्रैल 2023 में पाकिस्तान मेन्स क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। लेकिन इस साल जनवरी में पाकिस्तान टीम के घटिया प्रदर्शन के चलते निदेशक मिकी आर्थर, हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और बैटिंग कोच एंड्रयू पुटिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। आर्थर के बाद मोहम्मद हफीज टीम निदेशक के पद पर नियुक्त हुए थे, लेकिन फिर उन्हें भी टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बर्खास्त कर दिया गया था।

close whatsapp