PCB ने मुख्य चयनकर्ता के रूप में इंजमाम-उल-हक को नियुक्त किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB ने मुख्य चयनकर्ता के रूप में इंजमाम-उल-हक को नियुक्त किया

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है।

Inzamam Ul Haq
Inzamam Ul Haq. (Photo Source: ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। हालिया डेवलपमेंट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दिग्गज खिलाड़ी को दूसरे टर्म के लिए मुख्य चयनकर्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।

बता दें, इससे पहले 2016 से 2019 तक इंजमाम-उल-हक ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई थी। पिछले हफ्ते ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस भूमिका के लिए हामी भरी। हारून रशीद की जगह इंजमाम-उल-हक इस पद को संभालेंगे। इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप खेला जाना है और भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी। यह दोनों ही टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं और इंजमाम के ऊपर भी इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम को चुनने का काफी दबाव होने वाला है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष जका अशरफ कई महत्वपूर्ण लोगों को कई जरूरी पद दे रहे हैं और उन्होंने ही यह फैसला लिया है कि इंजमाम एक बार फिर से टीम के मुख्य चयनकर्ता होंगे। इस बीच टीम निदेशक मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न भी चयन समिति का हिस्सा हैं लेकिन इन दोनों को जल्द ही इस समिति में उनके भविष्य के बारे में सूचित किया जाएगा।

वहीं हाल ही में जका अशरफ ने एक नई क्रिकेट टेक्निकल कमेटी का भी गठन किया जिसमें उन्होंने मोहम्मद हफीज, इंजमाम और मिस्बाह-उल-हक को शामिल किया। अब इन तीनों ही पूर्व खिलाड़ियों के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।

PCB सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

NDTV के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि, ‘मिसबाह उल हक, इंजमाम और मोहम्मद हफीज सहित क्रिकेट तकनीकी समिति के सदस्य नई चयन समिति पर चर्चा कर रहे हैं और अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि आर्थर और ब्रैडबर्न को इसका सदस्य बने रहना चाहिए या नहीं।’

सूत्र ने आगे बताया कि, ‘एक बार जब बाबर आजम की राय ले ली जाएगी उसके बाद क्रिकेट तकनीकी समिति अध्यक्ष के लिए अपनी सिफारिश को भी अंतिम रूप देगी।’

अब देखना यह है कि इंजमाम किन खिलाड़ियों को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 कि पाकिस्तान टीम में शामिल करते हैं।

close whatsapp