पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद रिजवान को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, तो सलमान अली आगा का भी हुआ प्रमोशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद रिजवान को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, तो सलमान अली आगा का भी हुआ प्रमोशन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए व्हाइट बाॅल कप्तान हैं रिजवान 

Mohammad Rizwan and Salman Ali Agha (Image Credit- Twitter X)
Mohammad Rizwan and Salman Ali Agha (Image Credit- Twitter X)

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि आज 27 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने, लाहौर में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर रिजवान को व्हाइट बाॅल क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की है।

तो वहीं मोहम्मद रिजवान की लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में मदद के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सलमान अली आगा को उनका डिप्टी बनाया गया है। देखने लायक बात होगी कि अब रिजवान के कार्यकाल में पाकिस्तानी टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

रिजवान पाकिस्तान के आगामी ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर मैन इन ग्रीन की कमान संभालते हुए नजर आए हैं। इन दोनों ही दौरों पर पाकिस्तानी टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहली बार पीसीबी ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को नहीं चुना है।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फुल स्क्वाॅड

वनडे के लिए: आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफत मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।

टी20 के लिए: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम, उस्मान खान।

पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरे के लिए फुल स्क्वाॅड

वनडे के लिए: आमेर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, अहमद दनियाल, फैसल अकरम, हारिस रउफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी, तैयब ताहिर।

टी20 के लिए: अहमद दनियाल, अराफत मिन्हास, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, आमेर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, उस्मान खान।

close whatsapp