PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जारी किया वीडियो संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जारी किया वीडियो संदेश

हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रद्द किया था पाकिस्तान दौरा।

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)
Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने के बाद से बेहद परेशान हैं। रमीज राजा ने कीवी टीम के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी और अब बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है। राजा ने अपनी टीम के लिए वीडियो संदेश जारी किया और इस मुश्किल वक्त में खिलाड़ियों को मजबूत रहने की सलाह दी है।

रमीज राजा ने वीडियो में क्या कहा?

रमीज राजा का मानना है कि बीते दिनों जो कुछ भी हुआ, वो काफी निराशाजनक था और इसका दुख पूरे पाकिस्तान को हो रहा है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि “पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपनी हताशा और क्रोध को अपने प्रदर्शन में तब्दील करें। एक बार जब आप विश्व स्तरीय टीम बन जाते हैं, तो लोग खेलने के लिए लाइन में लगना शुरू कर देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “लेकिन हम जो कुछ भी कर सकते हैं, हम करेंगे और आपको जल्द ही अच्छी खबर और परिणाम सुनने को मिलेंगे। हर कोई आपके खिलाफ खेलना चाहेगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि हम इससे सीखें, आगे बढ़ें और मजबूत बने रहें। निराश होने की जरूरत नहीं है।”

यहां देखें रमीज राजा का वीडियो

न्यूजीलैंड की टीम टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई थी। सीरीज का पहला वनडे मैच 17 सितंबर को रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन मैच से कुछ देर पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कीवी टीम ने इस दौरे को रद्द कर दिया था जिसके बाद पूरा पाकिस्तान में उनके इस फैसले की आलोचना की गई थी।

कीवी टीम के इस फैसले के तुरंत बाद ही बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा ने इस फैसले के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज का दिन काफी हैरान करने वाला रहा। मुझे पाकिस्तानी प्रशंसकों और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है। एक सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से बाहर निकलना बहुत निराशाजनक है।”

close whatsapp