इहसानुल्लाह की चोट अब PCB अध्यक्ष के लिए बन गई है सिर दर्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

इहसानुल्लाह की चोट अब PCB अध्यक्ष के लिए बन गई है सिर दर्द

इहसानुल्लाह की सर्जरी लाहौर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई थी।

Ihsanullah (Image Credit- Twitter)
Ihsanullah (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि बोर्ड का मेडिकल पैनल युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह की चोट को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। बता दें, इहसानुल्लाह का प्रदर्शन पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में काफी अच्छा रहा था।

यही नहीं इहसानुल्लाह अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में तीन मैच की टी20 सीरीज में भी खेले थे और उन्होंने अपने घर में खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की वनडे सीरीज में भी भाग लिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इहसानुल्लाह की कोहनी में चोट लग गई थी जिसकी वजह से युवा तेज गेंदबाज एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग नहीं ले पाए थे।

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इहसानुल्लाह की चोट की सर्जरी गलत तरीके से हुई और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी भी काफी समय लगेगा। बता दें, इहसानुल्लाह की सर्जरी लाहौर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुई थी। पीसीबी इनसाइडर के मुताबिक शुरुआती निदान पीसीबी के मेडिकल पैनल के एक वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा किया गया था जिससे सर्जरी के बिना उनके रिहैबिलिटेशन के प्रयास में समय बर्बाद हुआ। सर्जरी के बाद उनकी पीएसएल फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान के डॉक्टर ने निर्धारित किया कि इहसानुल्लाह को यूके में एक विशेषज्ञ से उपचार लेने की आवश्यकता है।

मुल्तान सुल्तान के मालिक अली तरीन ने पीसीबी से यह अपील की कि इहसानुल्लाह को सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाए। यह फैसला मोहसिन नक्वी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। मोहसिन नक़वी के मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों को और मेडिकल पैनल को स्टार तेज गेंदबाज का उपचार सही तरीके से करना चाहिए था।

सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

न्यूज18 के मुताबिक सूत्र ने कहा कि, ‘इस घटना के सामने आने के बाद मोहसिन नक़वी काफी परेशान है और उन्हें भी इस बारे में पता चल चुका है। संभावना है कि इहसानुल्लाह का इलाज सही तरीके से नहीं हुआ है और इसकी वजह से कुछ अधिकारियों को उनके पद से हटाया जा सकता है।’

तरीन ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि, ‘इहसानुल्लाह लाहौर के एनसीए में रिहैब में थे। युवा खिलाड़ी अपने परिवार के साथ अपार्टमेंट में रह रहे हैं। उनका पूरा खर्चा मुल्तान सुल्तान दे रहे हैं। हमने उन्हें पीएसएल में रिटेन किया था। यह बात हम सबको पता थी कि इहसानुल्लाह चोटिल है और उन्हें फिजियो के साथ समय बिताना पड़ सकता है। हम उनको लेकर इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं और वहां हम दुनिया के प्रसिद्ध सर्जन से मिलेंगे। इहसानुल्लाह फिलहाल अपने घर में है क्योंकि वो अपने परिवार वालों के साथ थोड़ा समय बिताना चाहते हैं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए