भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद, PCB ने इन दो खिलाड़ियों को सौंपी टेस्ट और टी-20 की कमान
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
अद्यतन - Nov 16, 2023 2:54 pm

हाल में ही भारत में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने स्वदेश लौटने के बाद, टीम की तीनों फाॅर्मेट से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि बाबर तीनों फाॅर्मेट में करीब चार साल से कप्तानी कर रहे थे।
दूसरी ओर, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद टीम की लीडरशिप में बड़ा परिवर्तन किया है। बता दें कि बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मध्यक्रम के बल्लेबाज शान मसूद और टी-20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नेशनल टीम का नेतृत्व करेंगे।
देखें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यह ट्वीट
Presenting our captains 🇵🇰@shani_official has been appointed Test captain while @iShaheenAfridi will lead the T20I side. pic.twitter.com/wPSebUB60m
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 15, 2023
दूसरी ओर, पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी का अनुभव रखने वाले शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी-20 का नया कप्तान बना जाने के बाद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए रिएक्शन दिया है। अफरीदी ने लिखा-
बाबर आजम आपके नेतृत्व में सच्चा टीम वर्क और भाईचारा देखना सौभाग्य की बात है। टीम में यूनिटी और एक ग्रुप के तौर पर सफलता हासिल करने के लिए आपकी लीडरशिप काबिलेतारीफ है। मैं आपको और बल्लेबाजी के रिकाॅर्ड तोड़ते देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं।
देखें शाहीन अफरीदी का यह ट्वीट
https://twitter.com/iShaheenAfridi/status/1724808810181853251
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड
cricket news in hindiताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डबाबर आज़मशाहीन शाह अफरीदी
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो