PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी

पीसीबी (PCB) ने पूर्व क्रिकेटरों की विधवाओं के लिए भी एक नीति की घोषणा की है।

Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के लिए पीसीबी (PCB) के प्लेयर्स वेलफेयर पॉलिसी में बदलाव की घोषणा के साथ बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। पीसीबी (PCB) अध्यक्ष रमीज राजा ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के पेंसन में 100,000 पाकिस्तानी रुपए की वृद्धि की घोषणा की है।

पीसीबी (PCB) के प्लेयर्स वेलफेयर पॉलिसी के तहत सभी तीन पेंशन श्रेणियों में वृद्धि की घोषणा की गई है। हाल ही में, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बढ़ती हुई महंगाई और पाकिस्तानी मुद्रा के अवमूल्यन को ध्यान में रखते हुए पीसीबी (PCB) से अपनी पिछली पेंशन नीति पर विचार करने की अपील की थी।

पीसीबी (PCB) ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रार्थना स्वीकार कर ली है, और केवल इतना ही नहीं प्लेयर्स वेलफेयर पॉलिसी में मृतक खिलाड़ियों की विधवा को भी पेंशन का प्रावधान दिया गया है। इससे पहले, दिवंगत खिलाड़ी के कानूनी उत्तराधिकारी को 12 महीने की पेंशन राशि के बराबर एकमुश्त राशि प्रदान की जाती थी।

रमीज राजा ने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने पर खुशी जताई

पीसीबी (PCB) के प्लेयर्स वेलफेयर पॉलिसी में बदलाव के बाद अब 10 या उससे कम टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को पेंसन स्वरूप 142,000 पाकिस्तानी रुपए की राशि दी जाएगी। जबकि 11-20 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 148,000 पाकिस्तानी रुपए मिलेगा, वहीं 21 या उससे अधिक टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को 154,000 पाकिस्तानी रुपए की राशि दी जाएगी।

रमीज राजा ने पीसीबी (PCB) के हवाले से कहा: “मुझे पेंशन राशि में वृद्धि और पीसीबी प्लेयर्स वेलफेयर पॉलिसी में अन्य संशोधनों की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। एक पूर्व क्रिकेटर होने के नाते मुझसे उम्मीद की जा रही थी कि मैं सभी वर्तमान और सेवानिवृत्त क्रिकेटरों के हितों और कल्याण का ख्याल रखूंगा और आज मैं अपनी प्रतिबद्धताओं में से एक को पूरा कर बहुत खुश हूं। इस नीति में संशोधन के बाद अब पेंशन राशि में वार्षिक वृद्धि होगी।”

उन्होंने आगे बताया: “पेंशन राशि में सुधार करने के अलावा, हमने एक क्रिकेटर की विधवा के भविष्य के बारे में विचार कर उन्हें पेंसन देने का भी फैसला किया है। चूंकि मैं भी एक क्रिकेटर रह चूका हूं, मैं परिवारों द्वारा दिए गए बलिदानों को अच्छे से जानता और समझता भी हूं। एक क्रिकेटर के अपनी महत्वाकांक्षाओं और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के सपनों को पूरा करने में उनके जीवनसाथी का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा फर्ज बनता है। मुझे विश्वास है कि पेंशन नीति में हुए बदलावों से क्रिकेटरों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी बहुत खुशी और संतुष्टि मिलेगी।”

close whatsapp