PCB ने BBL ड्राफ्ट में शामिल होने वाले 43 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिया NOC - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB ने BBL ड्राफ्ट में शामिल होने वाले 43 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिया NOC

शादाब खान के अलावा इस सूची में सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, वहाब रियाज और उमर अकमल भी शामिल है।

Sarfaraz Ahmed. (Photo Source: Getty Images)
Sarfaraz Ahmed. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बिग बैश लीग (BBL) के विदेशी ड्राफ्ट में सूचीबद्ध 43 खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है।

बता दें, कुल 98 विदेशी खिलाड़ियों की सूची थी जिन्होंने पिछले महीने जारी हुए BBL ड्राफ्ट के लिए अपने नाम को आगे रखा था। इस सूची में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं था। ट्रेंट बोल्ट, आंद्रे रसेल, जेसन रॉय और शादाब खान नए खिलाड़ियों में शामिल हैं।

शादाब खान के अलावा इस सूची में सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, वहाब रियाज और उमर अकमल भी है। सबसे बड़ी बात यह है कि तीनों ही प्रारूप के खिलाड़ी जैसे मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम को BBL नामांकन में शामिल नहीं किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद खेली जाने वाली इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड सीरीज में देखा जाएगा।

शादाब खान और आसिफ अली आंशिक रूप से BBL के लिए उपलब्ध रहेंगे

बता दें, BBL और पाकिस्तान का घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी लगभग आस-पास के समय में ही खेला जाएगा इसलिए जिन खिलाड़ियों का नाम BBL विदेशी ड्राफ्ट में शामिल किया गया है और जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर में पाकिस्तान की ओर से मुकाबले खेलेंगे उनको इस पाकिस्तानी टूर्नामेंट में खेलता हुआ नहीं देखा जाएगा।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, ‘अगर ऑलराउंडर शादाब खान, बल्लेबाज आसिफ अली और गेंदबाज शहनवाज दाहनी को चुना जाता है तो वो आगामी BBL संस्करण के लिए आंशिक रूप से उपलब्ध रहेंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उस समय पाकिस्तान टीम द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलेगी। पाकिस्तान का अगला मुकाबला एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ 28 अगस्त को है।

बता दें, यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू हो रहा है और 11 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। हाल ही में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी। चोटिल होने की वजह से टीम के घातक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में मोहम्मद हसनैन को शामिल किया गया है।

close whatsapp