PCB ने सुधारी अपनी गलती, नए video में नजर आए Imran Khan, लेकिन पीसीबी के अजीबोगरीब वजह पर फैंस हुए हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB ने सुधारी अपनी गलती, नए video में नजर आए Imran Khan, लेकिन पीसीबी के अजीबोगरीब वजह पर फैंस हुए हैरान

PCB द्वारा जारी वीडियो में पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी Imran Khan को नहीं दिखाया गया था।

Imran Khan (Photo Source: Twitter)
Imran Khan (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को हाल ही में अपलोड किए गए एक वीडियो के लिए क्रिकेट जगत से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर PCB ने एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी और क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे महत्वपूर्ण क्षणों के फुटेज दिखाए गए।

हालांकि, इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद पीसीबी को क्रिकेट जगत से आलोचनाएं सुनने को मिली। क्योंकि इस वीडियो में पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी और विश्व कप (World Cup) विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) को नहीं दिखाया गया था। बता दें कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 1992 विश्व कप जीता था।

वीडियो में इमरान खान को नहीं दिखाना PCB को पड़ गया भारी

ऐसे में वीडियो में इमरान खान को नहीं दिखाना PCB को भारी पड़ गया। दरअसल, फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसकी जमकर आलोचना की। इतना ही नहीं पीसीबी के इस वीडियो को देखने के बाद पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने पीसीबी से इस गलती पर माफी मांगने को कहा था।

जिसके बाद पीसीबी को वीडियो डिलीट करना पड़ा और बाद में PCB ने अपनी गलती को सुधारते हुए नया वीडियो अपलोड किया, जिसमें इमरान खान नजर आएं। पीसीबी ने विवाद बढ़ने पर वीडियो डिलीट कर और नया वीडियो पोस्ट कर लिखा कि, पीसीबी ने वनडे विश्व कप के लिए एक कैंपेन शुरू किया है। एक वीडियो 14 अगस्त को अपलोड किया गया था, लेकिन लंबा होने के कारण वीडियो से कुछ अहम पल इसमें शामिल नहीं थे। इसे वीडियो के डिटेल वर्जन में ठीक कर दिया गया है।

 

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप और उसके बाद विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई है। बता दें भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप का आयोजन होने वाला है। ठीक इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप (Asia cup) खेला जाना है।

यहां पढ़ें: ‘यह इंग्लैंड के लिए बड़ी खबर है’, Michael Atherton ने World Cup 2023 में Ben Stokes की भागीदारी पर दिया बड़ा बयान

close whatsapp