पाकिस्तान क्रिकेट में चल रही नौटंकी, 24 घंटे के अंदर PCB ने सलमान बट को सेलेक्शन पैनल से किया बाहर!
वहाब रियाज ने सलाहकार के रुप में सलमान बट, कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम को शामिल किया था।
अद्यतन - दिसम्बर 3, 2023 12:32 अपराह्न
वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। पीसीबी ने हार के बाद अपनी मैनेजमेंट में कई बड़े बदलाव किए हैं। वहाब रियाज को पाकिस्तान टीम का नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया तो वहीं मोहम्मद हफीज को निदेशक बनाया गया।
24 घंटे के अंदर सलमान बट को किया गया सिस्टम से बाहर
इसी बीच एक दिसंबर को पाकिस्तान चयन समिति के सलाहकार के रुप में सलमान बट को शामिल किया गया था। लेकिन ठीक 24 घंटे बाद ही सलमान बट को सेलेक्शन पैनल से बाहर कर दिया गया और इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।
दरअसल सलमान बट को सेलेक्शन पैनल में शामिल करने के बाद जमकर हंगामा हुआ था। सोशल मीडिया यूजर्स सहित कई पूर्व क्रिकेटर ने फिक्सिंग के आरोपी सलमान बट को सेलेक्शन पैनल में शामिल करने का विरोध किया, जिसके बाद चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने सलमान बट को पैनल से बाहर निकालने का फैसला लिया।
बता दें कि बहाव रियाज ने सलाहकार के रुप में एक दिसंबर को सलमान बट, कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम को शामिल किया था। सलमान बट को सेलेक्शन पैनल से बाहर करने के फैसले की जानकारी देने से पहले रियाज ने सलमान बट के क्रिकेटिंग सेंस की तारीफ की और कहा, वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे, मैने उनसे बात की है और वह इसे लेकर मान गए हैं। उन्होंने कहा, सलमान बट पीसीबी का हिस्सा नहीं थे, उन्हें सलाह के लिए सिर्फ चुना गया था।
सलमान बट पर 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का लगा था आरोप
आपको बता दें सलमान बट पर साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में फिक्सिंग के कारण सलमान बट पर 5 साल का बैन लगा। 2015 में बैन खत्म होने के बाद वह दुबारा पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए। हालांकि साल 2016 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़े :दिसंबर 3- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से