BCCI को फॉलो करने में लगा है PCB, घरेलू स्तर पर विकास के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI को फॉलो करने में लगा है PCB, घरेलू स्तर पर विकास के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

कायद-ए-आजम ट्रॉफी 10 सितंबर को घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी।

PCB (Image Credit- Twitter)
PCB (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 18 क्षेत्रीय टीमों के कुल 360 क्रिकेटरों को 2023-24 सीजन के लिए घरेलू कॉन्ट्रैक्ट पेश करने जा रहा है, जो पिछले कुछ सीजनों में PCB द्वारा दिए गए कॉन्ट्रैक्ट्स की संख्या से लगभग दोगुना है।

इस लिस्ट में 20 खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी में और शेष 340 को A से F कैटेगरी में रखा जाएगा। हालांकि, PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नामों की अभी घोषणा नहीं की है, लेकिन किसे कहां जगह मिलेगी उसका संकेत दे दिया है।

घरेलू खिलाड़ियों के लिए PCB उठा रहा है बड़ा कदम

PCB के घरेलू क्रिकेट संचालन के निदेशक जुनैद जिया ने एक बयान में कहा: “इस पहल के माध्यम से, PCB घरेलू खिलाड़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य को बढ़ावा दे रहा है, जिससे उन्हें अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और साथ ही यह हमारे क्रिकेट को मानक को बढ़ाने जा रहा है।”

यहां पढ़िए: ‘काश आज मेरी….’- मैदान में आखिर क्यों फूट-फूट कर रोने लगा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी? देखें Video

ESPNCricinfo के अनुसार, कैटेगरी A+ के खिलाड़ियों को PKR 300,000 दिया जाएगा और 20 प्लेयर की लिस्ट में कायद-ए-आज़म (QeA) ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन – 2020-21, 2021-22 और 2022-23 – के शीर्ष चार बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों को शामिल किया जाएगा। इसमें PCB की केंद्रीय अनुबंध समिति द्वारा सुझाए गए 11 खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा।

सबसे कम वेतन F कैटेगरी को दिया जाएगा

कैटेगरी A (PKR 200,000) में 30 खिलाड़ी पिछले तीन सीजन के लिए पाकिस्तान कप (लिस्ट ए क्रिकेट) में शीर्ष चार बल्लेबाज और शीर्ष चार गेंदबाज (दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर); पिछले तीन सीजन के लिए नेशनल टी-20 के शीर्ष दो बल्लेबाज और दो गेंदबाज (दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर); शीर्ष दो बल्लेबाज और शीर्ष दो गेंदबाज (दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर) और पिछले तीन सीजन के लिए कायद-ए-आजम ट्रॉफी की कैटेगरी ए+ में नीचे के शीर्ष ऑलराउंडर और टेस्ट वर्तमान क्षेत्रीय टेस्ट टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं।

कैटेगरी B, C और D सभी में 30-30 प्लेयर होंगे और उन्हें क्रमशः PKR 200,000, 185,000 और 170,000 दिया जाएगा। जबकि कैटेगरी E और F में क्रमशः 50 और 170 प्लेयर होंगे और उन्हें क्रमशः PKR 100,000 और PKR 50,000 दिया जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए