कश्मीर प्रीमियर लीग पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

कश्मीर प्रीमियर लीग पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा बयान

बीसीसीआई के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान।

Image Credit-Twitter
Image Credit-Twitter

कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर BCCI पर कई पूर्व खिलाड़ी गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है जिसके बाद अब ये विवाद तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। PCB ने बयान ट्विटर के जरिए साझा किया है।

BCCI को लेकर क्या बोला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड?

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्‍स ने सबसे पहले BCCI को लेकर ट्वीट किया था। उनके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ का भी इस पर बयान आया था। दोनों का आरोप था कि BCCI बाकी देशों के खिलाड़ियों और बोर्ड को कश्मीर प्रीमियर लीग में भाग नहीं लेने को कह रहा है।

*पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI के खिलाफ ट्विटर पर जारी किया बयान।
*PCB ने लगाया BCCI पर नियम तोड़ने का आरोप ।
*पाक बोर्ड ने लिखा, BCCI पूर्व खिलाड़ियों को दे रहा है धमकी।
*साथ ही पाक बोर्ड ने लिखा- ऐसी हरकत नहीं करेंगे हम बर्दाश्त।
*ICC के सामने ये मुद्दा उठाएगा PCB।

PCB का ट्वीट

हर्शल गिब्‍स ने ट्वीट में BCCI को लेकर क्या बोला?

कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हर्शल गिब्‍स ने एक ट्वीट कर BCCI पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उनका ये ट्वीट तेजी से क्रिकेट जगत में वायरल हो गया।

* हर्शल गिब्‍स ने लिखा- कश्मीर प्रीमियर लीग में भाग लेने से रोक रहा है बीसीसीआई ।
* हर्शल गिब्‍स के मुताबिक, बीसीसीआई उन्हें दे रहा है धमकी।
* गिब्स की मानें तो KPL में भाग लेने पर उनकी नहीं होगी भारत में एंट्री।

हर्शल गिब्‍स का ट्वीट

राशिद लतीफ का ट्वीट भी आया सामने

गिब्‍स के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने भी बीसीसीआई के खिलाफ ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

* लतीफ के मुताबिक, बीसीसीआई बाकी क्रिकेट बोर्ड्स को दे रहा है धमकी।
* राशिद लतीफ ने लिखा, लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी भारत में एंट्री।

राशिद लतीफ का ट्वीट

close whatsapp