पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम कर रहे हैं अब छोटी उम्र के क्रिकेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट को बदनाम कर रहे हैं अब छोटी उम्र के क्रिकेटर

अंडर-13 और अंडर-16 नेशनल टूर्नामेंट PCB ने किए निलंबित।

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)
Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान की छवि में धीरे-धीरे सुधार आने लगा है, एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट को लोग गलत कामों से नहीं खिलाड़ी के प्रदर्शन से जानने लगे हैं। लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं इस बार जो हुआ है उसने सभी को हैरान और परेशान दोनों कर दिया है। साथ ही इस नए विवाद के चलते टूर्नामेंट को निलंबित तक करना पड़ गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट में रहा है ‘धोखेबाजी’ का खेल

पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से गलत चीजों को लेकर सुर्खियों में रहा है। कभी मैदान पर खिलाड़ियों के काले कारनामे, तो कभी मैच फिक्सिंग इन सभी चीजों में पाकिस्तान टीम का नाम सामने आता रहा है। कई खिलाड़ियों को बैन किया जाता है, तो किसी के जीवनभर क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी जाती है। लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों में किसी भी तरह का कोई सुधार नजर नहीं आता, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

*अंडर-13 और अंडर-16 नेशनल टूर्नामेंट PCB ने किए निलंबित।
*खिलाड़ी की उम्र में फर्जीवाड़े के चलते दोनों टूर्नामेंट हुए निलंबित।
*अब खिलाड़ियों की सही उम्र पता लगाने के लिए होगा बोन टेस्ट।
*खिलाड़ियों को किसी भी तरह का गलत फायदा नहीं उठाने देंगे- PCB।

फेल होने लगे हैं रमीज राजा के दावे

वहीं जब रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनकर आए थे, तो उन्होंने कई बड़े-बड़े दावे किए थे। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा सुधार की बात की थी, स्कूली क्रिकेट और क्लब क्रिकेट को सुधारने के दावे किए थे। लेकिन अब कहानी कुछ और ही नजर आ रही है, खिलाड़ी फर्जीवाड़ा करने में लगे हैं और टूर्नामेंट रद्द पर रद्द हो रहे हैं। इन सभी के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम मार्च में पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है, जो यहां के फैन्स के लिए किसी उत्सव से कम नहीं हैं। इससे पहले साल 2021 में पाकिस्तान की इंटरनेशनल टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

close whatsapp