वर्ल्ड कप से पहले BCCI को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया हथकंडा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप से पहले BCCI को नीचा दिखाने के लिए पाकिस्तान ने अपनाया नया हथकंडा

प्रतिनिधिमंडल टीम के सुरक्षा उपायों और अन्य तैयारियों का आकलन करेगा।

India vs Pakistan (Photo Source: Twitter)
India vs Pakistan (Photo Source: Twitter)

आईसीसी (ICC) ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान भारत में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने पर विचार कर रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल वेन्यू, सुरक्षा के चाक चौबंद और अन्य व्यवस्थाओं का आकलन करेगा। इसके बाद ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर आएगी।

ईद की छुट्टियों के बाद तय होगी तारीख

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, सरकार आंतरिक और विदेश मंत्रालयों से परामर्श के बाद प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की तारीख तय करेगी। ईद की छुट्टियों के समाप्त होने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख का नाम घोषित होने के बाद यह यह तय होगा कि प्रतिनिधिमंडल को कब भेजा जाएगा।

अधिकारी ने आगे बताया कि, वे टीम के सुरक्षा उपायों और अन्य तैयारियों का आकलन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में विश्व कप स्थलों का दौरा करना चाह रहा है। विशेष रूप से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जहां भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को होगा।

बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाक सिर्फ आईसीसी और एशियाई मल्टी नेशन टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देते हैं। पीसीबी भारत के किसी भी दौरे पहले पाकिस्तान सरकार से अनुमति लेता है। और वर्ल्ड कप 2023 के लिए पीसीबी सरकार के फैसले पर निर्भर है।

पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत में पहले दो मैच क्वालीफायर्स टीमों के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत से उसका मुकाबला होगा। बाबर आजम के नेतृत्व में टीम वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी। हालांकि, अभी टीम का ऐलान होना बाकी है।

ये भी पढ़ें- भारत में वर्ल्ड कप जीतते हैं तो…, मैं और बाबर सालों से सपना देख रहे, इमाम उल हक ने व्यक्त की इच्छा

close whatsapp