लोग शिखर धवन को वह श्रेय नहीं देते जिसके वो हकदार हैं: रवि शास्त्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

लोग शिखर धवन को वह श्रेय नहीं देते जिसके वो हकदार हैं: रवि शास्त्री

भारत की मेजबानी में खेला जाएगा 2023 वनडे वर्ल्ड कप।

Ravi Shastri and Shikhar Dhawan
Ravi Shastri and Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

स्टार स्पोर्ट्स के ‘सिलेक्शन डे स्पेशल शो’ में, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने आगामी एशिया कप 2023 और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने इस शो में कई मुद्दों पर बात की। इसी दौरान शास्त्री ने युवा प्रतिभा ईशान किशन और अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

2019 वर्ल्ड कप में हेड कोच की भूमिका निभाने वाले शास्त्री ने टीम कॉम्बिनेशन में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्शन डे शो पर विशेष रूप से बोलते हुए, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया कि एशिया कप 2023 के दौरान ईशान किशन बल्लेबाजी क्रम में कहां होंगे और शिखर धवन के नहीं होने से टीम पर क्या प्रभाव पड़ा, और टीम 2019 में वर्ल्ड कप जीतने से कैसे चूक गई।

 शिखर धवन को लेकर रवि शास्त्री का हैरान करने वाला बयान

“शीर्ष क्रम में सभी को फ्लेक्सिबल होना होगा। रोहित, विराट और शुभमन गिल को 2,3,4 में कहीं भी खेलने के लिए तैयार रहना होगा और एक बहुत महत्वपूर्ण बात यह है। 2019 वर्ल्ड कप में मैं उस समय एक कोच था समय, समय पर मैं कहता रहता हूं कि लोग शिखर धवन को वह श्रेय नहीं देते जिसके वो हकदार हैं। मेरा मतलब है, वह आदमी एक अद्भुत खिलाड़ी था।

आपने 2019 में विश्व कप का उल्लेख किया है जहां हम वह सेमीफाइनल हार गए थे, जब हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका था, वह वहां भी उन्हें हकदार नहीं मिला। आप जानते हैं, इससे इतना बड़ा अंतर आया – शीर्ष क्रम में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी जो गेंदबाजों के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

शास्त्री ने आगामी टूर्नामेंटों के लिए भारतीय बल्लेबाजी क्रम के टॉप 7 में 2 गुणवत्ता वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, “टॉप सात में दो जगह ऐसे हैं जहां मुझे लगता है कि दो बाएं हाथ के खिलाड़ियों को आना चाहिए। यहीं पर चयनकर्ता की भूमिका आती है क्योंकि वे देख रहे हैं, वे जानते हैं कि कौन सा लड़का फॉर्म में है। यदि तिलक हैं, उसे अंदर लाओ।

यदि जयसवाल फॉर्म में हैं, तो उसे अंदर लाओ। लेकिन 2 बल्लेबाजों को टीम में लाओ। इसलिए यदि आप पिछले 6-8 महीनों से ईशान किशन के साथ लगातार बने हुए हैं और वह विकेटकीपिंग करने जा रहा है, तो उसे टीम में हर हाल में होना चाहिए।”

close whatsapp