'एक खिलाड़ी जिसने 70 शतक बनाए हों उसे बाहरी लोगों की बातों को नहीं सुनना चाहिए' कामरान अकमल ने विराट कोहली का दिया साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘एक खिलाड़ी जिसने 70 शतक बनाए हों उसे बाहरी लोगों की बातों को नहीं सुनना चाहिए’ कामरान अकमल ने विराट कोहली का दिया साथ

कामरान अकमल का मानना है कि विराट कोहली को दूसरों की बाते नहीं सुननी चाहिए और दूसरे लोगों को भी कोई हक नहीं है विराट कोहली जैसे बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में बोलने का।

Virat Kohli (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म पिछले काफी समय से निराशाजनक रहा है। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि IPL में भी विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। कुछ मुकाबलों में उन्हें अच्छी शुरुआत भी मिली लेकिन उस शुरुआत को वो बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। कुछ पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञों का मानना है कि विराट कोहली को थोड़े समय के लिए क्रिकेट से आराम ले लेना चाहिए वहीं तमाम क्रिकेटरों ने विराट कोहली का साथ भी दिया है।

बता दें, हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड सीरीज में भी विराट का बल्ला खामोश रहा था। अब पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी विराट कोहली का साथ दिया है और कहा है कि कोहली के ऊपर संदेह नहीं करना चाहिए। वो काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं और बहुत जल्द जबरदस्त वापसी करेंगे।

आपको लगता है कि एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं वो बाहरी लोगों की बात सुनेगा?: कामरान अकमल

पाक.टीवी में विराट कोहली का साथ देते हुए कामरान अकमल ने कहा कि, ‘कोहली सबसे अलग खिलाड़ी हैं। हर खिलाड़ी ऐसे समय से गुजरता हैं जब वो अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहता है। कुछ खिलाड़ी थोड़े समय बाद ही अपने फॉर्म में वापस आ जाते हैं वहीं कई खिलाड़ियों को अपने फॉर्म में वापस आने के लिए काफी समय लग जाता है। उन्हें सिर्फ एक बड़ी पारी चाहिए। खेल के प्रति उनका प्यार और जुनून काफी अलग है।

कामरान अकमल का यह भी मानना है कि विराट कोहली को दूसरों की बाते नहीं सुननी चाहिए और दूसरे लोगों को भी कोई हक नहीं है विराट कोहली जैसे बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में बोलने का। उन्होंने कहा कि, ‘आपको लगता है कि एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़े हैं वो बाहरी लोगों की बात सुनेगा? जिन खिलाड़ियों ने 1-2 मुकाबले खेले हैं वो विराट कोहली के बारे में काफी कुछ बोल रहे हैं। मैं सिर्फ हंस रहा हूं यह सोचकर।

विराट कोहली को बस सकारात्मक सोचना चाहिए: कामरान अकमल

कामरान अकमल का मानना है कि विराट कोहली को ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और बेहतरीन बल्लेबाजी करने को देखना चाहिए। उन्होंने कहा की, ‘फुटवर्क, बल्ले का स्विंग, सर की स्थिरता और कंधे यह सभी की जरूरत होती है। एक खिलाड़ी अपने आप ही इन चीजों को सोचकर अपने शॉट्स खेलता है। आपको बस अपने दिमाग को शांत रखना होता है। बस यह सोचिए कि पहले आपने कैसा खेला है। एक खिलाड़ी अपना कोच खुद होता है।

बता दें, आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस दौरे में वनडे और टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार होगी।

close whatsapp