CWC क्वालीफ़ायर 2023 में आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद Dasun Shanaka ने की Dimuth Karunaratne की जमकर तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC क्वालीफ़ायर 2023 में आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद Dasun Shanaka ने की Dimuth Karunaratne की जमकर तारीफ

श्रीलंका क्रिकेट टीम CWC 2023 क्वालीफ़ायर की ग्रुप बी की पॉइंट टेबल में छह अंको के साथ टॉप पर है।

Dasun Shanaka and Dimuth Karunaratne. (Image Source: ICC)
Dasun Shanaka and Dimuth Karunaratne. (Image Source: ICC)

श्रीलंका ने 25 जून को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के 15वें मैच में Wanindu Hasaranga के ऐतिहासिक पांच विकेट हॉल और दिमुथ करुणारत्ने के शतक के बदौलत आयरलैंड के खिलाफ 133 रनों की विशाल जीत दर्ज की।

मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने दिमुथ करुणारत्ने की शतकीय पारी की सराहना करते हुए कहा उनकी टीम आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे, वहीं आयरलैंड क्रिकेट टीम 192 रनों पर ढेर हो गई थी।

Dimuth Karunaratne टॉप आर्डर के लिए आइडियल प्लेयर है: Dasun Shanaka

इस विशाल जीत के साथ श्रीलंका ग्रुप बी की पॉइंट टेबल में छह अंको के साथ टॉप पर है, और उनका अगला मैच 27 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ है, जिनके पास भी छह पॉइंट है। इस बीच, दासुन शनाका ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, ‘CWC क्वालीफ़ायर में अब तक सब कुछ सही दिशा में जा रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि आयरलैंड के खिलाफ हम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

मैंने और वानिंदु हसरंगा ने पिछले दो मैचों में कोई योगदान नहीं दिया। मुझे इन परिस्थितियों में रन बनाना होगा। जब दिमुथ करुणारत्ने ने अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज में खेला, तब एक अलग कॉम्बिनेशन था, लेकिन आज जैसे ही वह आए, उन्होंने सेट होने में ज्यादा समय नहीं लिया। उनके पास टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट का बहुत अनुभव है, जिसने उनकी मदद की। वह टॉप आर्डर के लिए आइडियल प्लेयर है।

दुष्मंता चमीरा पर टिकी है श्रीलंका की नजर

अब हमें बेंच पर नजर डालने की जरूरत है और साथ ही अगले दौर में अधिक से अधिक अंक हासिल करने की जरूरत है। दुष्मंथा चमीरा CWC 2023 क्वालीफ़ायर के अगले दौर में हमारे लिए अहम साबित होंगे, और हमें उन पर नजर रखने की जरूरत है। हम बहुत कॉंफिडेंट हैं और परिस्थितियों के अनुसार खेल रहे हैं। आगे यहां जैसी भी परिस्थितियां हों, हमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।’

close whatsapp