शायद वेंकटेश अय्यर को पसंद नहीं करते श्रेयस अय्यर, वायरल वीडियो में मिला सबूत!
KKR टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक नया वीडियो।
अद्यतन - फरवरी 24, 2023 6:17 अपराह्न

IPL 2023 के लिए KKR टीम अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है, वहीं एक बार फिर से इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे। इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें टीम के कप्तान एक अलग ही अकड़ में नजर आ रहे हैं और इस दौरान वो कुछ खिलाड़ियों से शायद दिखावे के लिए लगे मिले थे।
2022 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फ्लॉप था KKR का प्रदर्शन
दूसरी ओर साल 2022 में श्रेयस अय्यर ने पहली बार KKR टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था और सीजन के दौरान टीम में कुछ मतभेद की भी खबरें काफी ज्यादा ही वायरल हुई थी।
श्रेयस अय्यर को क्या परेशानी है वेंकटेश अय्यर से?
*KKR टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक नया वीडियो।
*इस वीडियो में ट्रेनिंग सेशन के बीच टीम के खिलाड़ियों से मिले श्रेयस अय्यर।
*लेकिन इस दौरान वो ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर से सही से नहीं मिले।
*श्रेयस ने वेंकटेश से हाथ जरूर मिलाया, लेकिन उनका ध्यान नीतिश की बात पर था।
KKR ने सोशल मीडिया पर शेयर किया श्रेयस अय्यर का ये वीडियो
टीम करने में लगी है कड़ी तैयारी
वेंकटेश अय्यर सिर्फ एक सीजन ही कर पाए कमाल
दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर KKR के लिए सिर्फ 1 सीजन में चमके थे, उसके बाद टीम ने इस खिलाड़ी को करोड़ों की रकम में रिटेन भी किया। लेकिन वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।