वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति को लेकर फिल सिमंस ने दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की टीम में दो दिग्गज खिलाड़ियों की अनुपस्थिति को लेकर फिल सिमंस ने दी प्रतिक्रिया

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 मार्च से होगी।

James Anderson
James Anderson of England with Stuart Broad. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारतीय टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम वापस जा चुकी है। अब विंडीज टीम घरेलू जमीन पर 8 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज दौरा इंग्लैंड के लिए टेस्ट में वापसी करने का एक सुनहरा मौका होगा, इंग्लैंड को एशेज 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम में काफी बदलाव भी हुए हैं और इस शर्मनाक हार के बाद टीम के कुछ खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।

एशेज में हार के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड की टीम में खामियां निकालते हुए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। जिसमें इंग्लैंड के दो दिग्गज खिलाड़ियों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को सीरीज से बाहर कर दिया गया है, अब इंग्लैंड की टीम मेजबान टीम के खिलाफ कुछ अनुभवहीन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।

हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन ने टीम के लिए 169 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 640 विकेट हासिल किये हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 152 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं। दोनों खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने के बाद कई लोगों का मानना है कि यह वेस्टइंडीज के लिए बड़ा फायदा है। हालांकि वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने इसके विपरीत प्रतिक्रिया दी है।

“जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड की अनुपस्थिति हमारे लिए बड़ा फायदा नहीं”- फिल सिमंस

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा “जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड की अनुपस्थिति हमारी टीम के लिए बड़ा फायदा नहीं है। लेकिन जब आपके पास अनुभवी खिलाड़ी नहीं होते हैं तब आपको युवा खिलाड़ियों के साथ खेलना होता है और वह अच्छा प्रदर्शन करने की मानसिकता से मैदान में उतरते हैं। मेरे अनुसार यह एक ऐसी चीज है जिससे आपको सचेत रहना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ हम आत्मसंतुष्ट होने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं।”

सिमंस ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा “पिछली बार इंग्लैंड जब यहां आया था तब हमने उन्हें हराया था, उस दौरान हमारी सलामी जोड़ी क्रेग और जॉन कैंपबेल थी। यह हमारे लिए एक अच्छी खबर है कि वह एक साथ वापस आ गए हैं, और उन्होंने टीम को कुछ अच्छी शुरुआत दी है। हम इस पर विचार कर रहे हैं कि शीर्ष चार लम्बे समय तक मैदान पर रहें जिससे निचलेक्रम पर अधिक दबाव न पड़े।”

close whatsapp