वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, तो कोच अपना पद छोड़ भाग गए - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज टी-20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, तो कोच अपना पद छोड़ भाग गए

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज टीम को लेकर आई बड़ी खबर।

Phil Simmons
Phil Simmons. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

एक समय था जब वेस्टइंडीज टीम को टी-20 प्रारूप में हराना काफी मुश्किल होता था, लेकिन अब कहानी पूरी बदल चुकी है और इस टीम को शायद किसी की नजर लग गई है। जहां हाल ही में ये टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई, लेकिन इसके बाद भी वेस्टइंडीज टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और टीम को एक झटका फिर से लगा है।

वेस्टइंडीज टीम का हुआ टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत बुरा हाल

जी हां, इस टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का बहुत बुरा हाल हुआ है, 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इस बार सुपर-12 में भी जगह नहीं बना पाई और ग्रुप स्टेज में कमजोर टीमों से हारकर बाहर हो गई।

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की हुई हार, तो वेस्टइंडीज के कोच निकल लिए

*टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज टीम को लेकर आई बड़ी खबर।
*टीम के मुख्य कोच यानी की फिल सीमंस ने अपने कोच पद से दिया इस्तीफा।
*टीम के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद लिया ये बड़ा फैसला।
*सोशल मीडिया पर दी गई है ये जनकारी, टीम को लगा है बड़ झटका।

वेस्टइंडीज कोच को लेकर सोशल मीडिया पर दी गई बड़ी अपडेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन से था हर कोई निराश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

क्रिस गेल ने दिया था एक बहुत बड़ा बयान

धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले एक बड़ा बयान दिया था, जहां इस बयान में उन्होंने कहा था कि उनकी टीम फाइनल खेलेगी और ये फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

close whatsapp