20 साल की Phoebe Litchfield ने भारत में गाड़े झंडे, तीसरे वनडे में इन बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

20 साल की Phoebe Litchfield ने भारत में गाड़े झंडे, तीसरे वनडे में इन बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज फोएब लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

Phoebe Litchfield (Photo Source: X/Twitter)
Phoebe Litchfield (Photo Source: X/Twitter)

Phoebe Litchfield: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है, तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 2 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बोर्ड पर लगा दिए।

ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज फोएब लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी से फोएब लीचफील्ड ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

Phoebe Litchfield के रिकॉर्ड्स पर डालें एक नजर

भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एलिसा हीली और फोएब लीचफील्ड ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच 189 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। एलिसा हीली 85 गेंदों में 82 रन बनाकर पूजा वास्त्रकार के हाथों 29वें ओवर में विकेट गंवा बैठी। जिसके बाद एलिसे पैरी, बैथ मूनी और ताहिला मैकग्रेथ सस्ते में पवेलियन लौट गए।

फोएब लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने शानदार खेल बरकरार रखते हुए अपना शतक पूरा किया। फोएब लीचफील्ड ने 125 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 119 रनों की पारी खेली। इससे पहले पिछले दो वनडे मैचों में फीबे ने 78 और 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

आज शानदार खेल बरकरार रखते हुए 20 साल की इस खिलाड़ी ने अपना दूसरा वनडे शतक जड़ा। फोएब लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) अब भारत के खिलाफ भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन बार 50 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई है।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में 86.66 के औसत से फोएब लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने 260 रन बनाए हैं। भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में किसी भी खिलाड़ी ने उनसे अधिक रन नहीं बनाए। ऐसा करके फोएब ने इंग्लैंड की महान खिलाड़ी क्लेयर टेलर का लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 2006 में 225 रन बनाए थे।

यह भी पढ़े- IND vs SA 2nd Test मैच प्रिव्यू: जाने दोनों टीमों की प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य डिटेल्स

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला द्वारा सबसे अधिक रन बनाकर फीएब ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फोएब ने मैग लेनिंग के 246 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। 2013 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में वानखेड़े में मैग लैनिंग के बाद शतक जड़ने वाली लीचफील्ड दूसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी है। इसके अलावा फोएब भारत में वनडे शतक लगाने वाली सातवीं महिला खिलाड़ी भी हैं।

close whatsapp