देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए ये साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट से हटा, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए ये साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट से हटा, पढ़ें पूरी खबर 

बोलेंड टीम की ओर से खेलते हुए आएगा नजर ये साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर 

Pieter Malan (Image Credit- Twitter)
Pieter Malan (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर मलान (Pieter Malan) ने देश के घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए काउंटी क्रिकेट से अपना नाम वापिस ले लिया है। बता दें कि काउंटी क्रिकेट डिवीजन वन में मलान मिडलसेक्स (Middlesex) टीम की ओर से क्रिकेट खेलते थे।

तो वहीं अब पीटर मलान के जाने के बाद मिडलसेक्स को उनके रिप्लेसमेंट की आवश्यकता होगी। साथ ही आपको बता दें कि मिडलसेक्स का इस बार घरेलू सीजन कुछ खास नहीं रहा था, टीम ने टी-20 ब्लास्ट में आखिरी स्थान पर फिनिश किया और वनडे कप में टीम ग्रुप ए में सांतवें नंबर पर रही।

साथ ही पिछले कुछ समय से रेड बाॅल क्रिकेट में मिडलसेक्स टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वह पाॅइंट टेबल में आंठवें स्थान पर रहे थे। इसके अलावा उन्हें केंट व नाॅर्थटम्पनशायर के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था। तो वहीं पीटर मलान के फ्रेंचाइजी मिडलसेक्स से अलग होने पर टीम के डायरेक्टर एलन कोलमैन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा-

पीटर मलान यह स्वीकार करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे, जिनके लिए यह सीजन फील्ड पर काफी संघर्षपूर्ण रहा। लेकिन यह निश्चित रूप से उसके कम प्रयास व कड़ी मेहनत के कारण नहीं हैं। हालांकि, कभी-कभी चीजें काम नहीं करती हैं।

पीटर मलान का क्रिकेट करियर

दूसरी ओर आपको पीटर मलान के क्रिकेट करियर के बार में वह अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कुल 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26 की मामूली औसत कुल 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रनों का रहा। तो वहीं अब काउंटी क्रिकेट से हटने के बाद अब वह साउथ अफ्रीका की घरेलू क्रिकेट टीम बोलेंड के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- ‘रिंकू सिंह की बल्लेबाजी का फैन हुआ टीम इंडिया का ये पूर्व सेलेक्टर’ कहा- उन्हें वर्ल्ड कप की टीम…

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए