पीयूष चावला की गेंदबाजी के फैन हुए हरभजन सिंह, कहा- उनका विकेट लेने का सॉफ्टवेयर अद्भुत है - क्रिकट्रैकर हिंदी

पीयूष चावला की गेंदबाजी के फैन हुए हरभजन सिंह, कहा- उनका विकेट लेने का सॉफ्टवेयर अद्भुत है

इस आईपीएल सीजन में पीयूष चावला ने मुंबई इंडियंस के लिए किया है शानदार प्रदर्शन।

Piyush Chawla And Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)
Piyush Chawla And Harbhajan Singh (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन जब भी मुंबई को जरूरत पड़ी है उन्होंने विकेट लेकर दिए हैं। चावला ने अपनी गेंदबाजी से सबको बहुत प्रभावित किया है। बता दें हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पीयूष चावला की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है।

बता दें स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने बताया कि, पियूष चावला ने अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन सभी टीमों के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। इसके साथ ही उनका कहना था कि, मैं उनके लिए काफी खुश हूं।

पियूष चावला का कोई मुकाबला नहीं है-हरभजन सिंह 

बता दें हरभजन सिंह ने कहा कि, पीयूष चावला का विकेट लेने वाला सॉफ्टवेयर काफी अद्भुत है। वह कमाल के इंसान हैं। उन्होंने अपनी फिरकी से हर टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले सीजन में उन्हें किसी भी टीम ने उपयोगी नहीं माना। इस सीजन में उन्होंने हर टीम को बता दिया है कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता। इस खिलाड़ी का कोई मुकाबला नहीं है।

इसके साथ ही मोहम्मद कैफ ने कहा कि, मुंबई ने जितने भी विकेट लिए हैं उसमें आधे से ज्यादा विकेट पीयूष चावला ने चटकाए हैं। वह चैंपियन गेंदबाज हैं। मानो हर गेंद पर विकेट लेना उनकी आदत सी बन गई है। उन्होंने बता दिया है कि अनुभव का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उनकी गेंद में स्थिरता है और हर तरह के विकेट पर प्रभावशाली रहे हैं। इस सीजन में उनका प्रभाव कमाल का रहा है।

इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, SKY शानदार खिलाड़ी हैं। हालांकि उन्हें धीमी और टर्निंग पिचों पर अपने गेम को थोड़ा और बेहतर बनाने की योजना पर काम करना चाहिए। वहीं हरभजन सिंह ने क्रुणाल पांड्या को लेकर कहा कि, क्रुणाल को अपने गेंदबाजों को अच्छी तरह से रोटेट करने का श्रेय जाता है। चेपॉक के मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी जो उनके लिए अच्छा साबित हो सकता हैं। बता दें आज LSG और MI के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

 

close whatsapp