IPL 2023: राहुल तेवतिया की खतरनाक फील्डिंग, राइली रूसो बिना खाता खोले ही लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: राहुल तेवतिया की खतरनाक फील्डिंग, राइली रूसो बिना खाता खोले ही लौटे पवेलियन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

Rahul Tewatia Rilee Rossouw (Photo Source: Twitter)
Rahul Tewatia Rilee Rossouw (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में 4 अप्रैल का महामुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को झटके जल्दी लगे।

जब ओपनर रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन गुजरात ने साई सुदर्शन के नाबाद 62 रनों की पारी के बदौलत 11 गेंदे शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दोनों मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में ही शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल तेवतिया एक शानदार कैच पकड़ते हुए नजर आए, जिसके परिणामस्वरूप राइली रूसो को गोल्डन डक पर पवेलियन लौटना पड़ा।

यहां देखें राहुल तेवतिया के हैरतंगेज कैच का वो वीडियो-

कुछ इस तरह राइली रूसो ने गंवाया अपना विकेट

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिस पर टीम पूरी तरह खड़े होते हुए नजर आई। मोहम्मद शमी ने पावरप्ले के अंदर ही पृथ्वी शॉ को ( 7 रन) और मिशेल मार्श को (4 रन) पर पवेलियन भेज दिया।

मोहम्मद शमी के बाद अलजारी जोसेफ गेंदबाजी के लिए आगे आए और उन्होंने डेविड वॉर्नर को (37 रन) और फिर पारी के नौवें ओवर में राइली रूसो जैसे बल्लेबाज को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। राइली रूसो नौवें ओवर की तीसरी गेंद का सामना कर रहे थे, वहीं वह अलजारी जोसेफ की बाउंसर गेंद पर चकमा खा गए।

और फिर पाइंट पर तैनात राहुल तेवतिया ने डाइव लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ा। हालांकि अंपायर को शक था कि गेंद शायद मैदान को छू रही है। लेकिन रिप्ले में पता चला कि राहुल तेवतिया ने एक क्लीन कैच पकड़ा। राहुल तेवतिया के शानदार फील्डिंग के चलते राइली रूसो को गोल्डन डक पर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

 

close whatsapp